ग्राम पंचायत परसपुर करौंदा में विकास के नाम होंरहा जमकर बंदरबांट
लाखो खर्च के बाद भी गुणवत्तापूर्ण निर्माण के दावे दिखे फेल
आरसीसी निर्माण में घटिया लोकल बालू और पीले ईंट का हुआ प्रयोग
विशेष संवाददाता मसूद अनवर की रिपोर्ट
बलरामपुर
ग्राम पंचायतो में सरकारी विकास के दावे तो तमाम किए जाते हैं जिसको लेकर लाखो रुपिया ग्राम पंचायतों को विकास के लिए दिया जाता है लेकिन ग्राम पंचायतों में विकास का आलम तो यह है कि सारे मानकों और नियमों को किनारे करते हुए ग्राम प्रधान और सचिव के द्वारा जमकर भ्र्ष्टाचार किया जा रहा है ।जिसके चलते जिम्मेदारो के द्वारा जमकर भ्र्ष्टाचार किया गया की बात सामने आरही है ।गाव में कई स्थानों पर आरसीसी सड़क निर्माण करवाया जा रहा है जो की पूरी तरह मानक विहीन है की तस्वीर सामने आ रही है और विकास के नाम पर सरकारी धन का जमकर बंदरबांट किया जा रहा ।
पूरा मामला विकासखंड तुलसीपुर के ग्राम पंचायत परसपुर करौंदा की है जहां पर विकास के नाम पर जमकर भ्र्ष्टाचार करने की बात सामने आ रही है जहां ग्राम पंचायत में सरकार द्वारा विकास को लवकर लाखो रुपिया प्रदान कर गाव का विकास गुणवत्तापूर्ण ढंग से करवाने कें दावे तो होते है । लेकिन ग्रामनिधि का विकास के नाम पर दुरुपयोग किया जा रहा जंहा आरसीसी निर्माण में सारे नियमों और मानको की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई और मानकविहीन निर्माण करवाया गया जिसमें गुणवत्ता विहीन निर्माण के ग्रामीण आरोप लगाते है जिसकी पड़ताल करने पर पता चला कि आरसीसी निर्माण में जहां पीले ईंट का प्रयोग किया जा रहा है और बिना लालमोरंग और गिट्टी के गुणवत्ता विहीन निर्माण कराया जाता है जिसमें घटिया किस्म का लोकल बालू लगाया जा रहा है जिसमें कहीं ना कहीं ग्राम पंचायत पर प्रधान और सचिन की मिली भगत से ऐसा खेल हो रहा है। जिसको लेकर तमाम स्थानीय ग्रामीण ने बताया की किस प्रकार यहां विकास के नाम पर लूट किया जा रहा है और गुणवत्ता विहीन निर्माण कराया जा रहा है जिसके कारण बनाए गए आरसीसी 6 महीने भी नहीं चल पाता और जगह जगह टूट फुट हो जाता है जिसकी ग्रामीणों ने भौतिक सत्यापन करवा कार्यो की जांच कराने की मांग की है । जिसको लेकर जब विकास खण्ड अधिकारी तुलसीपुर से बात की जाती है तो उनका फोन नेटवर्क में न होने से नही लगता है जिससे उनका पक्ष नहीं दिया जा सका ।
Comment List