एसडीएम अवधेश कुमार में रात्रि में ठंड से बचाव जरूरतमंदों को किया कंबल वितरण

एसडीएम अवधेश कुमार में रात्रि में ठंड से बचाव जरूरतमंदों को किया कंबल वितरण

ब्यूरो रिपोर्ट बलरामपुर 

उतरौला/बलरामपुर 

तहसील क्षेत्र में ठंड से बचाव प्रबंध का जायजा एसडीएम अवधेश कुमार द्वारा रात्रि में लिया गया।

इस दौरान उन्होंने नगर पालिका उतरौला में बस स्टेशन पर बने रैन बसेरा एवं निरीक्षण किया गया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

उन्होंने रैन बसेरों में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था, महिला - पुरुष के लिए अलग अलग साफ सुथरे शौचालय, रैन बसेरों में महिलाओं के लिए अलग से रास्ते का प्रबंध का निर्देश दिया।

एसडीएम अवधेश कुमार ने जरूरतमंदों को कंबल का भी वितरण किया।

इस दौरान तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति अधिशाषी अधिकारी राजमणि अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|