मुख्यमंत्री से कथित बाबू के कारनामे को लेकर की गई शिकायत
सीएचसी तुलसीपुर में तैनात वार्ड बॉय बना कथित बाबू के अवैध वसूली से बना करोड़ो का भवन की क्या होगी जांच
सरकारी दस्तावेज सर्विस बुक उपथिति पंजिका संग लेपटॉप जैसे गोपनीय साक्ष्य को रखता अपने आवास पर की मिल रही सूत्रों से जानकारी
विशेष संवाददाता मसूद अनवर की रिपोर्ट
बलरामपुर
जहां स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रशासनिक व्यवस्थाओ के चुस्त दरुस्त की बात तो कर रही है और इसको लेकर बड़े दावे भी करती है । वही देखा यह जा रहा है सीएससी तुलसीपुर में एक कथित बाबू अरुण कुमार कनौजिया जो की इसी अस्पताल में वार्ड बाय के पद पर नियुक्त है।लेकिन बड़े कारनामे अंजाम दे रहा हैं और बाबू बन कर अवैध वसूली का खेल करता है की जानकारी प्रकाश में आई है ।जिसमें कहीं न कहीं स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ बलरामपुर और अधीक्षक तुलसीपुर की उसे मौन स्वीकृत मिली देखी जा रही है। जिसके बल बूते अरुण कुमार कनौजिया वार्ड बॉय से कथित बाबू बनकर खुलेआम अवैध वसूली का खेल खेल रहा है । वही इसके कमरे में गुप्त दस्तावेज रखने की जानकारी मिली हैं जबकि इनको विभाग के द्वारा कोई कमरा एलाट नही किया गया फिर भी कब्जा जमाए हुए है और अस्पताल में बने अपने आवास पर ही सारे चीजों को रखता है जिसमें उपस्थिति पंजिका , वेतन पंजिका, सर्विस बुक ,लैपटॉप की जानकारी विशेष सूत्रों से मिल रही है ।जिसमें कहीं ना कहीं डा विकल्प मिश्र अधीक्षक सीएचसी तुलसीपुर का मिलीभगत होने से इनकार नही किया जा सकता। वही चल रहा व्यापक भ्र्ष्टाचार की जानकारी विशेष सूत्रों से मिल रही है जिसमे वार्ड बॉय अरुण कुमार कनौजिया के द्वारा अपने आवास पर सरकारी दस्तावेज जैसे उपथिति पंजिका ,सर्विस बुक ,वेतन पंजिका ,लेपटॉप ,इत्यादि सभी प्रकार के गोपनीय रिकार्ड अपने आवास पर रखता है और बड़े बाबू बन कर फर्जी तौर पर सभी कर्मियों को प्रताणित करता है व अवैध ढंगे से पैसे वसूली करता है व अपने चहेते कर्मचारियों को लम्बी छुट्टी बिना किसी जिम्मेदार के अनुमोदन पत्र के भी देता है इस प्रकार तथाकथित बाबू बनकर सीएचसी तुलसीपुर क्षेत्र के स्वास्थ विभाग के कर्मियों का भयादोहन कर रहा है ।इसी क्रम में बाबू बनकर इतनी कमाई कर डाली की बलरामपुर पहलवारा में लगभग करोड़ो का मकान बना कर रह रहा है । जिसको लेकर माननीय मुख्यमंत्री से कुछ लोगो ने कथित बाबू के ऐसे तमाम कृत्यों की जांच व कार्यवाही को लेकर एक शिकायत पत्र दिया है जिसकी प्रतलिपि तमाम उच्च अधिकारियों जिसमे डीएम ,सीएमओ बलरामपुर, प्रमुख सचिव, परिवार कल्याण विभाग ,अपर निर्देशक स्वास्थ देवीपाटन मंडल ,स्वास्थ मंत्रालय को पत्र प्रेषित किया गया है ताकि सरकार की क्षवि धूमिल करने वाले ऐसे भ्र्ष्टाचार में लिप्त वार्ड बॉय व कथित बाबू के काले कारनामो की जांच व कार्यवाही हो सके और ऐसे हो रहे अपराध पर अंकुश लग सके।
Comment List