अवैध मिट्टी खनन की जद में आया स्थाई गौशाला।

ग्राम प्रधान ने उच्च अधिकारियों से शिकायत कर अवैध खनन को रूकवाने की मांग की।

अवैध मिट्टी खनन की जद में आया स्थाई गौशाला।

गोला गोकर्णनाथ खीरी। लखीमपुर तहसील क्षेत्र के गांव सेमरई मे विगत 2022 व 23 सरकरी भू भाग पर सेमरई ग्राम प्रधान पंकज सिंह ने अस्थाई गौशाला का निर्माण कराया गया था। जिसके चारो तरफ गोला व आस पास के गांवो के खनन माफियाओ के द्वारा अवैध खनन कराया जा रहा है।उसी खनन के दौरान अस्थाई गौशाला का भी कुछ भाग खनन होने के चलते चपेट मे आ गया जिससे गौशाला की जमीन खिसकने लगी।जब इसकी जानकारी सिमरई ग्राम प्रधान पंकज सिंह को लगी तो उन्होने उच्च अधिकारियो से फोन पर अवैध रूप से हो रहे खनन को रुकवाने के लिये आग्रह किया।
 
हलाकि रविवार का दिन होने की बात कह कर सक्षम अधिकारियो ने मामले को टाल दिया।लेकिन ग्राम प्रधान की सूचना पर हैदराबाद पुलिस चौकी ढखबा के चौकी इंचार्ज सतीश कुमार यादव अपने दलबल के साथ मौके पर जा पहुचे,तब तक खनन माफिया अपनी ट्रैक्टर ट्राली लेकर फरार हो गया था।वही ग्रामीणो ने बताया है कि इस स्थान पर कई वर्षो से अवैध मिट्टी का खनन होता आ रहा है। जिससे लोगो का निकलना मुश्किल हो रहा है। वही सक्षम अधिकारी व खनन विभाग खानापूर्ति कर लौट जाते है।
 
पंकज सिंह ग्राम प्रधान। हमने अवैध खनन की सिकायत तहसील प्रसासन व पुलिस विभाग से की थी।
लेकिन रविवार का हवाला देकर कोई मौके पर नही आया था। सतीश कुमार यादव पुलिस चौकी ढखवा थाना हैदराबाद खीरी। मैने मौका मुआयना किया था।वहां पर अवैध रूप से खनन किया गया है। अवैध खनन की रिपोर्ट सक्षम अधिकारियो को भेजी जायेगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

दिल्ली हाईकोर्ट ने एयरसेल-मैक्सिस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पी चिदंबरम के खिलाफ मुकदमे पर लगा दी रोक। दिल्ली हाईकोर्ट ने एयरसेल-मैक्सिस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पी चिदंबरम के खिलाफ मुकदमे पर लगा दी रोक।
ब्यूरो प्रयागराज। जेपी सिंह दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार (20 नवंबर, 2024) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज एयरसेल-मैक्सिस मामले...

अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
International Desk  रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...

Online Channel