गेहूं बीज बिक्री के नाम पर किसानों को लूट रहे कृषि अधिकारी

880 रुपए बोरी वाले बीज की कीमत खुलेआम 1000 कृषि विभाग का कर्मचारी अवैध वसूली 

गेहूं बीज बिक्री के नाम पर किसानों को लूट रहे कृषि अधिकारी

कौशाम्बी। जनपद सरकार द्वारा किसानों को अनुदान पर गेहूं का बीज दिए जाने की घोषणा के बाद किसानों को अनुदान पर गेहूं का बीज कृषि विभाग से नहीं मिल रहा है सुबह से किसान विभाग के बीज गोदाम में लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं और जब उन्हें बीज लेने का समय आता है तो मालूम चलता है कि 880 रुपए बोरी वाले बीज की कीमत खुलेआम 1000 कृषि विभाग का कर्मचारी अवैध वसूल रहा है बगल में कृषि अधिकारी के कार्यालय है महीना बीत जाने के बाद वह अंजान बने हैं दूसरी तरफ उप निदेशक कॄषि का कार्यालय है
 
विभागीय कर्मचारियों द्वारा गेहूं बीज बिक्री के नाम पर किसानों को लूटे जाने के इस मामले में उपनिदेशक कृषि भी महीना बाद कार्रवाई नहीं कर सकें हैं विभाग के दो बड़े अफसर जिले में मौजूद है लेकिन किसान लूटा जा रहा है बगल में मुख्य विकास अधिकारी का कार्यालय है गेंहू बीज बिक्री में किसानों के लूटे जाने के मामले में मुख्य विकास अधिकारी भी अंजान बने हुए हैं सवाल उठता है कि जब जनपद मुख्यालय में बीज गोदाम में खुलेआम किसान लूटे जा रहे हैं
 
तो जिले के अन्य क्षेत्र के ब्लॉक तहसील स्तर के बीज गोदाम में किसानों का क्या हाल होगा केवल मीटिंग और बयान बाजी से जिले की व्यवस्थाएं चलाई जा रही है जमीनी हकीकत में व्यवस्था में परिवर्तन नहीं हुआ है कृषि विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों के देखरेख में करोड़ों का वारा न्यारा करने में कर्मी  लगे हैं गेहूं बीज वितरण के नाम पर ज्यादा रकम वसूली करने वाले कर्मचारियों पर अभी तक मुकदमा दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी नहीं कराई गई है जिससे भ्रष्टाचार मुक्त की बात करने वाले अधिकारियों के मन्सूबे का अन्दाजा लगाया जा सकता है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट। श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|