झोलाछाप के गलत इंजेक्शन से हुई मासूम की मौत

झोलाछाप के गलत इंजेक्शन से हुई मासूम की मौत

शाहाबाद/हरदोई कस्बे के सिनेमा चौराहे पर बुधवार को एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा एक वर्ष की मासूम बच्ची के इंजेक्शन लगाने से हुई मौत के मामले में परिजनों ने हंगामा काट दिया। हंगामा होते देख डॉक्टर और कंपाउंडर क्लीनिक छोड़कर फरार हो गए। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर रही है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अल्लाहपुर सैदी खेल निवासी शेरू की एक वर्षीय पुत्री राधिका की दवा लेने के लिए उसकी मां जूली सिनेमा चौराहा स्थित डॉक्टर कदीर के यहां आई थी। महिला ने बताया उसकी बेटी को खांसी आ रही है।
 
मृतक बच्ची की मां के अनुसार डॉक्टर ने उसके एक इंजेक्शन लगाया और इंजेक्शन लगाते ही उसकी बेटी की मौत हो गई। जब महिला दहाड़े मारकर रोने लगी तो डॉक्टर कदीर और उनका कंपाउंडर क्लीनिक छोड़कर फरार हो गए। क्लीनिक पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पाकर क्राइम इंस्पेक्टर शिव गोपाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर रहे हैं । समाचार लिखे जाने तक क्लीनिक पर कोई नहीं था।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी को रोशडेल पायनियर अवार्ड (अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड ) से किया गया सम्मानित  इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी को रोशडेल पायनियर अवार्ड (अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड ) से किया गया सम्मानित 
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।   अंतरराष्ट्रीय सहकारिता समिति आइसीए की ओर से मंगलवार को जब इफको के प्रबंध निदेशक, सीईओ डा....

अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
International Desk  रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...

Online Channel