_दिनदहाड़े चल रहा आम के पेड़ पर आरा_

वन विभाग बेखबर, लकड्कट्टो ने काट डाले पेड़.

_दिनदहाड़े चल रहा आम के पेड़ पर आरा_

लखीमपुर-खीरी। शारदानगर वन विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के मामले अधिकांशत: सामने आते ही रहते है। वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की लापरवाही उनकी कार्यप्रणाली को संदेहात्मक बनाती है जिसके चलते क्षेत्र में अवैध पेड़ों की कटाई पर रोक नहींं लगा पाती है।दरअसल इसी लापरवाही के कारण ही पेड़ों की अन्धाधुंध कटाई पर अंकुश नहीं लग पाता है और विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को बदनामी का भी दंश झेलना पड़ता है।शारदानगर वन कर्मचारियों की ढ़ीली नकेल हो या फिर लकड्कट्टो से सांठ गांठ।? तभी तो पेड़ों की रखवाली के बाद भी अवैध कटान दिन दहाड़े निरन्तर हो रहा हैं।वन विभाग को इसकी भनक तक नहीं लग रही या फिर सब कुछ जानकर भी अनजान बने तमाशबीन बने हुए हैं।
 
मामला थाना क्षेत्र फूलबेहड़ के गुरदीन पुरवा में पेड़  कट रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कुछ पेड़ों के परमिट पर कट रहे सारी बाग कलमी पेड़ बता कर काटे जा रहे देसी आम और जामुन केपेड।फिरभी जिम्मेदार  मूकदर्शक की भूमिका मे नजर आ रहे है।सबसे मजेदार बात  तो यह है कि ठेकेदार  तीन पेड़ का परमिट और 18पेडो की निकासी होना बताताहै जबकि वन दरोगा साहब कहतेहै ठेकेदार झूठ बौखलाहट पांच पेड़ का परमिट और 18पेडो की निकासी अब कौन सही ठेकेदार या वन दरोगा वह खुद जाने ।
 
फिलहाल मामलेमेझोल नजर आ रहाहै। गांव के कई लोगो ने बताया उक्त बाग मे कयी देसी आम के भारी भरकम पेड है और मुड़ी भी चीख चीख कर बया कर रहीहै कि देसी आम के पेड है।जब ठेकेदार सेदेसी आम के पेड की बात  की गयी तो ठेकेदार शंकर लाल शुक्ला ने कहा मै नही जानता यह वन विभाग  जाने हमे तो वन विभाग ने कलमी पेडो की निकासी बनाकर दीहै।यदि मामले की वनाधिकारी दक्षिणी वन प्रभाग कराये जांच  तो होगा दूध कादूध और पानी का पानी।
 
इस संबंध में जब वन दरोगा संजय आजाद से जानकारी चाहिए गई तो उन्होंने बताया कि 18 आम के पेड़ों की निकासी बनाई गई है तथा पांच पेड़ों का परमिट जिसमें गूलर जामुन है दिया गया है जब उनसे कलमी और देसी आम के पेड़ों के विषय में बात कही गई तो मामले को टालते हुए कहा नहीं कलमी पड़ी है कलमी पेड़ों की भी बुद्धि बहुत मोटी होती है और उसमें कई शाखाएं होती हैं किसी पेड़ में सिंगल शाखा नहीं है यह इनकी कलमी और देसी पेड़ों की पहचान है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel