इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट

 कमीशन बाजी की खेल में शासन की मंशा धरासायी

इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट

अंबेडकरनगर। अकबरपुर नगर पालिका परिषद के अंतर्गत इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य में संबंधित ठेकेदार द्वारा घटिया एवं दोयम दर्जे का सामग्री इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है मजे की बातें यह है कि अकबरपुर नगरपालिका परिषद कार्यालय से मात्र 100 मीटर की दूरी पर ही ठेकेदार अपनी मनमानी पर उतारू होकर मानक विहीन निर्माण कार्य करवा रहा है ज्ञात हो कि अकबरपुर नगर पालिका परिषद द्वारा आदर्श कॉन्ट्रेक्टर नाम के कार्यदाई संस्था को 14 लाख रुपए में वार्ड नंबर 21 मुरादाबाद में इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य करने के लिए दिया गया था जिसकी लंबाई लगभग 200 मी है लेकिन कार्यदाई संस्था द्वारा इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य में दोयम दर्जे का सामग्री इस्तेमाल किया गया है। 
 
,,3,,...,,,आर डी लाज गली में हो रहे निर्माण कार्य में  ठेकेदार द्वारा मिट्टी वाली बालू लगाकर ईट को बिछा दिया जा रहा है जिससे अभी से ही कही कही ईटे बैठने से गड्ढे में तब्दील होने लगी हैं सफेद बालू लगाकर नाली निर्माण कार्य कराया गया है यहां तक की गड्ढे को भरने के लिए जहां गिट्टी का प्रयोग होना चाहिए वहां कूड़ा करकट से गड्ढे को भर दिया गया है इंटरलॉकिंग वॉल में जो ईट प्रयोग है हो रहा है वह भी एस आई एस मार्का नहीं है जिससे अभी से ही साइड वाल टूटने लगी है वार्ड नंबर 21 के सभासद प्रतिनिधि अजमल कुरैशी ने अधिशासी अधिकारी बीना सिंह को लिखित शिकायत देकर निर्माण कार्य फिर से कराए जाने की मांग की है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

नाइजीरिया पहुंचे पीएम मोदी, ऐतिहासिक यात्रा पर गर्मजोशी से स्वागत के लिए राष्ट्रपति टीनुबू को दिया धन्यवाद नाइजीरिया पहुंचे पीएम मोदी, ऐतिहासिक यात्रा पर गर्मजोशी से स्वागत के लिए राष्ट्रपति टीनुबू को दिया धन्यवाद
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार नाइजीरिया पहुंचे। यह यात्रा उनके तीन देशों के दौरे का हिस्सा है, जिसमें...

Online Channel