बाबा बागेश्वर के समर्थन में बैनर-पोस्टर से पटा इलाका , हिंदू एकता का संदेश

बाबा बागेश्वर के समर्थन में बैनर-पोस्टर से पटा इलाका , हिंदू एकता का संदेश

सुरियावां। चर्चित कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के हिंदू राष्ट्र संकल्प को युवाओं ने समर्थन दिया है। बृहस्पतिवार को सुरियावां से लेकर दुर्गागंज के बीच पड़ने वाले कई जगहों पर बैनर-पोस्टर लगाकर युवाओं ने हिंदू राष्ट्र के प्रति संकल्प लिया है और बाबा बागेश्वर के ऐलान का समर्थन किया है। दुर्गागंज थानाक्षेत्र के टिकापुर,छनौरा व सुरियावां बाजार के पुरानी बाजार , बाइपास चौराहा,नेता नगर आदि दर्जनों स्थानों पर युवाओं ने पोस्टर लगाकर हिंदू राष्ट्र के प्रति संकल्पित होने का संदेश दिया है। 
 
इस दौरान सूरज पाण्डेय ने बताया कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का ऐलान किया है और बागेश्वर धाम से पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री 21 से 29 नवंबर तक "सनातन हिन्दू एकता" पदयात्रा निकालेंगे। बताया कि बाबा बागेश्वर के समर्थन में हमारी टीम उतर गई है और क्षेत्र के दर्जनों स्थानों पर बैनर-पोस्टर लगाकर हिंदू राष्ट्र बनाने व हिंदूओं को संगठित होने का संदेश दिया है। बताया कि हिंदूओं को संगठित होने का समय आ गया और हम सभी एक होकर हिंदू राष्ट्र के संकल्प को पूर्ण करेंगे। इस मौके पर श्रवण कुमार पाण्डेय, शिवांशु दुबे, कृष्णकांत पाण्डेय, युवराज उपाध्याय, सचिन मिश्रा, निशांत पाठक , रणविजय सिंह आदि मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

दिल्ली हाईकोर्ट ने एयरसेल-मैक्सिस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पी चिदंबरम के खिलाफ मुकदमे पर लगा दी रोक। दिल्ली हाईकोर्ट ने एयरसेल-मैक्सिस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पी चिदंबरम के खिलाफ मुकदमे पर लगा दी रोक।
ब्यूरो प्रयागराज। जेपी सिंह दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार (20 नवंबर, 2024) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज एयरसेल-मैक्सिस मामले...

अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
International Desk  रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...

Online Channel