असम श्रीभूमि जिले के आनीपुर में अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन
में देश और विदेश के एक झुंड कवियों की उपस्थिति में यह कवि सम्मेलन संपन्न हुआ।
On

असम श्रीभूमि (करिमगंज)- गत 30 मार्च (रविवार) को प्रतिष्ठित समाजसेवी और पूर्व शिक्षक सुदर्शन सेन की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे श्रीभूमि जिला के आनीपुर बेराटुक मध्य बंग विद्यालय के द्वि-तला भवन में अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। देश और विदेश के एक झुंड कवियों की उपस्थिति में यह कवि सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में भाग लेते हैं बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और असम के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिष्ठित कवि और कलाकार। पूरे दिन भर कवितापाठ, चर्चा, संगीत प्रदर्शन, कवियों का सम्मान एवं गुणीजनो का अभिनंदन कार्यक्रम चलता रहा।
इस दिन के कार्यक्रम में उपस्थित थे पश्चिम बंगाल से आए नज़रूल शोधकर्ता और संगीतकार तथा नज़रूल अध्ययन केंद्र छायानट की अध्यक्ष सोमरीता मलिक। बांग्लादेश से आए विश्व कविमंच के केंद्रीय समिति के अध्यक्ष पुलकांती धर। असम केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. वरुण ज्योति चौधरी। इस दिन सभा में उपस्थित प्रत्येक कवि कलाकार को सम्मानित करने के साथ-साथ समाज के विकास में कार्य करने वाले कुछ व्यक्तित्वों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में पश्चिम बंगाल से आए विशिष्ट संगीत कलाकार सुरूपा मलिक को असम का फूलम गमछा देकर स्वागत किया गया।
.jpg)
शुरुआत में दीप प्रज्वलित करने में विशिष्टजन शामिल हुए। इसके बाद उद्घाटन संगीत का प्रदर्शन किया बाल कलाकार तन्वय पाल, स्निग्धा कौरि एवं छंदवीना पाल ने। काफी गंभीर वातावरण में असम के श्रीभूमि जिले के अनिपुर क्षेत्र के ऐतिहासिक बेराटूक मध्य बंग विद्यालय के भवन में अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। विश्वकवि मंच के रामकृष्णनगर समजेला समिति के प्रयासों से और आनिपुर सोशल एंड कल्चरल यूनिट के संचालन में तथा सिंगला प्रवाह के एसपी एन बंगाल के प्रबंधन में ऐतिहासिक यह सम्मेलन आयोजित किया गया।
दिनभर अतिथियों का स्वागत, सम्मान देना, प्रमाणपत्र देना और एक-एक करके सभी को फूलम गमछा देकर स्वागत करने का कार्यक्रम चलता रहा। इस दिन के समारोह में त्रिपुरा के कवि देवांजन सेन, शाश्वती दास, मधुमंगल सिन्हा, समरजीत सिन्हा, संचितायिता शामिल हुए। इस दिन के कार्यक्रम में त्रिपुरा की कवि देवांजलि सेन, शाश्वती दास, मधुमंगल सिन्हा, समरजीत सिन्हा, संचयिता राय, हाइलाकांदी की कवि परमिता दास, शंकरी चक्रवर्ती, रियाजुल आज़हर लस्कर, अनामिका शर्मा, सुपर्णा चक्रवर्ती, रफी अहमद मजूमदार, रवींद्रनाथ कश्यप, शिलचर के कवि तथा कलाकार सीमा पुरकायस्थ, कणिका चक्रवर्ती और राणा चक्रवर्ती, श्रीभूमि जिला के हेलाल अहमद खान अब्दुल हसीब, शम्सुल इस्लाम, शिवदीप पाल, तापदीप पाल, सबिता काइरी, रुहुल आलम, तपू राज कुमार, फनीगोपाल नाथ, सुचरिता सिंह और प्रतिष्ठित कवि संजीव बैद्य ने भाग लिया।
कार्यक्रम में संगीत प्रस्तुत करके दर्शकों को प्रभावित किया पश्चिम बंगाल से आए कलाकार सोमरिता मलिक, आकाशवाणी और दूरदर्शन की गायिका सीमा पुरकायस्थ, त्रिपुरा से आए कलाकार देवांजलि सेन, शाश्वती दास और छंदबीना पाल, तन्मय पाल और स्नेहदा कईरी। इस दिन के पूरे कार्यक्रम का संचालन कवि तापस पाल ने किया।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
05 Apr 2025 20:24:01
प्रयागराज। नई दिल्ली: वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर विपक्षी दलों का विरोध जारी है. आम आदमी पार्टी के ओखला से...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List