शराब ठेके के विरोध में सड़क पर उतरीं महिलाएं : कई को पीटा
On
.jpg)
कानपुर। यहां शराब ठेका खोलने के विरोध में महिलाओं ने बवाल कर दिया। इस दौरान उन्होंने ठेकेदार और उसके साथियों की पिटाई भी कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उन्हें समझा बूझकर शांत कराया। मामला रावतपुर स्थित विनायकपुर का है, जहां देसी शराब ठेका के विरोध में दर्जनों महिलाएं सड़कों पर उतर आई। इतना ही नहीं ठेकेदार की तरफ से पहुंचे लोगों की झाडू और डंडे से पिटाई भी कर दी।
इसबीच सूचना पर रावतपुर पुलिस पहुंची तो इलाके की महिलाओं उमा कनौजिया, विभा सिंह, नीतू कटियार, मोनिका सिंह, अंजू शुक्ला, खुशी, गुड्डी, गीता, पूनम, प्रतिमा, शोभा, फूलमती, सुमन मिश्रा, मनोरमा और रजनी सिंह ने संयुक्त रूप से पुलिस को तहरीर भी दी है।इस पर अफसरों ने जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। तब जाकर महिलाएं हटी।
अवगत करा दें कि विनायकपुर रावतपुर में देसी शराब ठेका खुलना है। इसे लेकर दुकान भी चिन्हित हो चुकी है। सुबह वहां पर शराब की पेटियां आने को थी। इसकी जानकारी जब इलाके की महिलाओं को मिली, तो दर्जनों महिलाएं सड़क पर उतर आईं। वो उसी दुकान के सामने इकट्ठा हो गई, जहां पर शराब ठेका खुलना था। वहां पर महिलाओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। जब ठेकेदार के लोगों ने विरोध किया तो महिलाओं ने झाडू और डंडे से उन्हें पीट दिया। फिलहाल आबकारी और पुलिस विभाग के अधिकारी महिलाओं की मांग के अनुरूप समस्या का समाधान करने में लगे हैं।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
05 Apr 2025 20:24:01
प्रयागराज। नई दिल्ली: वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर विपक्षी दलों का विरोध जारी है. आम आदमी पार्टी के ओखला से...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List