वक्फ बिल पेश होने पर कानपुर में कमिश्नरेट पुलिस मुस्तैद 

प्रत्येक जोन में की गई माकड्रिल, पुलिस की शांति के लिए अपील 

वक्फ बिल पेश होने पर कानपुर में कमिश्नरेट पुलिस मुस्तैद 

कानपुर।‌ लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश होना था और इधर कानपुर में किसी भी अनहोनी से निबटने के लिए पुलिस की थी पूरी तैयारी। हर जोन में की गई माकड्रिल, पुलिस ने किया मार्च। दिनांक 02.04.2025 को वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पेश किए जाने के दृष्टिगत कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस उपायुक्त सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी द्वारा थाना बेकनगंज, अनवरगंज व चमनगंज के भीड़-भाड़ एवं मुख्य बाजारों वाले क्षेत्रों में मय फोर्स एवं आवश्यक उपकरणों के साथ मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस दौरान कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया गया तथा स्थानीय पुलिस बल को सतर्क एवं मुस्तैद रहने के निर्देश प्रदान किए गए।
 
संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी_ संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने और लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखना:_ स्थानीय नागरिकों एवं व्यापारियों से संवाद स्थापित कर शांति एवं सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की गई। संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर:_ सार्वजनिक स्थलों पर संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने तथा आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। मॉक ड्रिल का उद्देश्य:_ क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना तथा पुलिस बल की तत्परता एवं प्रभावशीलता को सुनिश्चित करना था।
 
पुलिस अधिकारियों को निर्देश:_ सभी अधिकारियों को सतर्क रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने और किसी भी आपात स्थिति में शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त अनवरगंज एवं सहायक पुलिस आयुक्त स्वरूपनगर भी उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel