ख़जनी : कस्बे से लेकर गांवों तक झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार

डॉक्टर धरती के भगवान कहे जाते हैं, लेकिन झोलाछाप बना रहे हैं जानलेवा खतरा

ख़जनी : कस्बे से लेकर गांवों तक झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार

खजनी :  डॉक्टरों को धरती पर भगवान का दर्जा दिया जाता है। जब कोई बीमार पड़ता है, तो सबसे पहले डॉक्टर की ही याद आती है। लोगों को विश्वास होता है कि डॉक्टर के पास जाने से बीमारी दूर हो जाएगी, लेकिन जब इलाज करने वाले डॉक्टर को ही पूर्ण जानकारी न हो, तो यह न केवल भयावह होता है बल्कि मरीजों के जीवन के लिए भी घातक सिद्ध हो सकता है।

खजनी तहसील क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार हो गई है। हर गली-मुहल्ले में इन फर्जी चिकित्सकों के क्लीनिक खुल चुके हैं। कई जगह तो ये बिना किसी डिग्री के ही फर्जी डॉक्टर बनकर मरीजों को इलाज के नाम पर लूट रहे हैं। बाइकों पर बैग टांगकर घूमने वाले ये झोलाछाप डॉक्टर खुलेआम ठगी करते नजर आते हैं। कस्बों और गांवों में इनके क्लीनिकों में बिना किसी उचित प्रशिक्षण के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। फूस के झोपड़ों में टंगे सीरिंज और ड्रिप की बोतलें देखी जा सकती हैं, लेकिन प्रशासन की नजरें इन पर नहीं पड़तीं।

मरीजों की जान से खिलवाड़

ऐसे झोलाछाप डॉक्टर मामूली बीमारियों को भी गंभीर बताकर मरीजों को अपने संपर्क में जुड़े निजी अस्पतालों में भेज देते हैं। वहां भर्ती कराकर मोटे कमीशन की वसूली करते हैं। विभागीय सूत्रों की मानें तो जब भी इन पर कोई अभियान चलाया जाता है, तो कार्रवाई सिर्फ कागजी खानापूर्ति तक सीमित रह जाती है। बाद में मोटी रकम लेकर मामला रफा-दफा कर दिया जाता है, जिससे इन्हें दोबारा मरीजों की जान से खिलवाड़ करने की खुली छूट मिल जाती है।

प्रशासन की निष्क्रियता

खजनी कस्बे समेत भरोहिया, उनवल, बढ़नी, हरनही, सिसवा, भैसा बाजार, ढेवरा महादेव, सिकरीगंज सहित कई अन्य क्षेत्रों में दो दर्जन से अधिक झोलाछाप डॉक्टर धड़ल्ले से अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। इस संदर्भ में जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजनी के प्रभारी से बात की गई, तो उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इन फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, यह देखना बाकी है कि प्रशासन कब तक इस गंभीर मुद्दे पर ठोस कदम उठाता है और मरीजों की जान बचाने के लिए प्रभावी कार्रवाई करता है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel