कुशीनगर : डीएम, एसपी ने पीसीएस परीक्षा निष्पक्ष कराने की मातहतों को दिया हिदायत
कुशीनगर। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण एवं प्रतिष्ठापरक 22 दिसंबर को आयोजित होने वाली पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों के दृष्टिगत पडरौना स्थित गोस्वामी तुलसी दास इंटरमीडिएट कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार पूर्णिमा सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक , प्राचार्य / केंद्र व्यवस्थापक से दोनों पालियों में होने वाली परीक्षाओं में छात्राओं की संख्या, प्रकाश व्यवस्था, विद्युत, पानी, कैमरे तथा शौचालय आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने आयोग के निर्देश के क्रम में समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण परीक्षा है परीक्षार्थियों के लिए आयोग के निर्देश के क्रम में बैठने की व्यवस्था की जाए। सारी व्यवस्थाएं आयोग के निर्देश के क्रम में तथा सुरक्षा मानकों के दृष्टिगत की जाए। हम सभी को टीम वर्क की भांति कार्य कर परीक्षा को शांतिपूर्ण, सकुशल, कदाचारमुक्त तथा सुचिता एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न करानी है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
Comment List