कुशीनगर : स्वच्छ समाज से ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण संभव –पप्पू पांडे

स्वच्छ परिवार वालो को पुरस्कृत करेंगे पप्पू पांडेय

कुशीनगर : स्वच्छ समाज से ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण संभव –पप्पू पांडे

कुशीनगर। रविवार को पडरौना विकास खंड के भरपटिया ग्राम सभा मे स्वच्छ रहो पुरस्कार पाओ कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा नेता पप्पू पांडेय के नेतृत्व में स्वच्छ रखने के लिए सर्फ साबून , कीटनाशक और भी आवश्यक सामग्री वितरित किया गया। कार्यक्रम के संरक्षक दीप नारायन अग्रवाल रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ पप्पू पांडेय ने कहा कि हम सभी का नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने घर और अगल बगल स्व्च्छता का ध्यान दे और मेरा मानना हैं कि स्वच्छ समाज से ही स्वक्ष राष्ट्र का निर्माण होता हैं आज गंदगी, अज्ञानता और महामारी के चलते ही समाज मे इंसेफ्लाइटिस, जल जनित रोग, बुखार समाज में अपना पाँव पसार चुका हैं जिससे असमय मृत्यु हो रहा हैं।

हम अगर थोड़ी ही सावधानी और स्वक्षता पर ध्यान देना शुरु करे तो असमय मृत्यु और बहुत सारी बीमारियों का समूल नाश कर सकते हैं आज अगर समाज मे बीमारी व्याप्त हैं तो उसका 90 प्रतिशत कारण साफ़ सफ़ाई का ना होना हैं। संगठन द्वारा समय–समय पर स्वक्षता का कार्यक्रम चला कर समाज को स्वच्छ करने का कार्य किया जाएगा और समाज को स्वस्थ बना कर राष्ट्र के मूल धारा से जोड़ना हैं

इसी कार्यक्रम के तहत यह प्रतियोगिता चलाया जा रहा हैं कि जो परिवार अपने घरों को और शरीर को स्वच्छ रखेगा उसको प्रथम पुरस्कार के रूप में 501रु, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 300रु और तृतीय पुरस्कार के रूप में 201रु संगठन के तरफ से दिया जाएगा और उन परिवारों को चिन्हित कर संगठन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इस इस अवसर पर प्रमुख रूप से बबिता बसंती चांदनी विंदा सविता मंजू रीता फूलमती आशा गीता आदि सैकड़ों परिवार उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोके सरकार: राजकुमार दुबे  बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोके सरकार: राजकुमार दुबे 
स्वतंत्र प्रभात  गोंडा।   बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर रघु बाबा मंदिर के तत्वाधान में एक बैठक...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|