नववर्ष समारोह के उपलक्ष्य में पूर्व सैनिकों (ईएसएम) की वार्षिक बैठक आयोजित की गई
राजू उपाध्याय जिला संवाददाता
फिरोजाबाद-
नगला गुलाल, सिरसागंज, फिरोजाबाद में नववर्ष समारोह के उपलक्ष्य में पूर्व सैनिकों (ईएसएम) की वार्षिक बैठक आयोजित की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कैप्टन आशीष मित्तल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी (जेडएसडब्ल्यूओ) ने की। उन्होंने सैनिक बोर्ड कार्यालय द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों की जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने उपस्थित पूर्व सैनिकों से बातचीत की।
कार्यक्रम के दौरान कमांडर बिजेंद्र सिंह, पूर्व अधिकारी- इन-चार्ज ईसीएचएस को सम्मानित किया गया और जिले के सबसे बुजुर्ग पूर्व सैनिक, पूर्व ऑनरेरी कैप्टन जोधा सिंह को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने कर्मचारियों को पूर्व सैनिकों से संबंधित पीपीओ (पेंशन भुगतान आदेश) और एसपीएआरएसएच (SPARSH) से जुड़े मुद्दों को नोट करने और उनके समाधान के लिए निर्देशित किया।
Comment List