Mahrajganj : प्रभारी मंत्री ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की बैठक

Mahrajganj : प्रभारी मंत्री ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की बैठक

सर्वेश प्रताप गुप्ता ,ब्यूरो चीफ

महराजगंज । प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र (दयालु) ने महराजगंज कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, और अन्य विभागीय अधिकारी शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में विकास कार्यों की समीक्षा और जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा करना था।

प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों से जिले की प्रमुख समस्याओं की जानकारी ली और उनके समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनसुविधाओं से जुड़ी योजनाओं को समय पर लागू करने पर जोर दिया। बैठक के दौरान कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, सड़क निर्माण और जल आपूर्ति जैसी महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा हुई।

 

जिलाधिकारी ने जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और आगे की योजनाओं की रूपरेखा साझा की। पुलिस अधीक्षक ने जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी दी।

प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनता की शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें और योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं। बैठक में पारदर्शिता और जवाबदेही को प्राथमिकता देने का आह्वान किया गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel