महाराजगंज : तस्करी के 180 बोरी अवैध बरान बरामद , कस्टम को सुपुर्द

महाराजगंज : तस्करी के 180 बोरी अवैध बरान बरामद , कस्टम को सुपुर्द

सर्वेश प्रताप गुप्ता ,ब्यूरो चीफ

महराजगंज । भारत- नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर चल रहे अवैध तस्करी मादक पदार्थ पर रोकथाम हेतु पेट्रोलिंग की जाती है । मुखबिर की सूचना पर पुलिस राजस्व टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहनों के दौरान कस्बा सोनौली के बिहारी मोहल्ला में हाजी मुबारक के मकान से दोअभियुक्त अशोक मद्धेशिया पुत्र ढोड़ई मद्धेशिया निवासी श्यामकाट थाना सोनौली जनपद महराजगंज उम्र करीब 46 वर्ष व दूसरा आरोपी रोहित

जायसवाल पुत्र सर्वजीत जायसवाल निवासी उदयपुर सेन्ट्रल बैंक के सामने थाना उदयपुर जोगिया जिला सिद्धार्थनगर उम्र करीब 33 वर्ष के पास से 180 बोरी अवैध ब्रान बरामद किया गया। 

जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा धारा 113 कस्टम अधिनियम पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवा भेजा गया ।

इस संबंध में नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव का कहना है की छापेमारी के दौरान बरामद अवैध बरान को पुलिस के द्वारा कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel