महाराजगंज : डीजीपी के निर्देश पर पूर्ण महाकुंभ को लेकर ,पुलिस और एसएसबी इंडो नेपाल बार्डर पर हाईअलर्ट
सर्वेश प्रताप गुप्ता ,ब्यूरो चीफ
महराजगंज । महाकुंभ को लेकर महराजगंज पुलिस और एसएसबी की टीम अलर्ट है।किसी भी अबैध गतिविधियों को रोकने के लिए मध्यरात्रि में भी देश के जवान पहरा दे रहे है।
जानकारी के मुताबिक 13 जनवरी से महाकुंभ की शरुआत हो रही है और इस बार के महाकुंभ को उत्तर प्रदेश सरकार भव्य,दिव्य और आलौकित करना चाहती हैं । जिससे प्रयागराज पहुचने वाले श्रद्धालुओं की सख्यां को बढ़ाया जा सके । एक रिपोर्ट के इस बार के महाकुंभ में करीब 40 करोड़ श्रद्धालु पहुचने की उमीद जताई जा रही है तो वही प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ पर खलिस्तानी आतंकियों का भी खतरा मंडराता हुआ दिखाई पड़ रहा है । खलिस्तानी आतंकी लगने वाले महाकुंभ को लेकर धमकी दे रहे है तो वही यूपी पुलिस ऐसी किसी भी गतिविधियों को पर नकेल कसने में जुट गई हैं । यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर तमाम सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट रहने के निर्देश दे रहे है । जिससे कोई भी देश विरोधी ताकत भारतीय सीमा में प्रवेश न कर सके। जिसके मद्देनजर महराजगंज पुलिस ने भी कमर कस ली है और अलर्ट हो गई है । जिसको देखते हुए आज मध्य रात्रि को नौतनवा पुलिस क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में कोल्हुई थाना प्रभारी अरविंद सिंह के साथ पुलिस के जवान और 66 वी वाहिनी सशत्र सीमा बल के जवानों ने कोल्हुई थाना क्षेत्र में पड़ने वाले जोगियाबारी,काश्त खैरा, के पगडंडियों पर जॉइंट पेट्रोलिंग किया और बार्डर पर होने वाले अवैध गतिविधियों पर नजर बनाए रखे हुए है। पुलिस क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि महाकुंभ के दृष्टिगत आज एसएसबी और पुलिस के जवानों के साथ पगडंडियों का निरीक्षण किया गया है और सभी अवैध गतिविधियों पर नजर बनाने के निर्देश दिए गए है।
Comment List