बगहा : जमीन ऑन लाइन हो गया है अब लिखाइए तो बचाना मुश्किल है : जदयू प्रवक्ता नीरज 

बिहार मे खेला नहीं मेला होगा जिसकी शुरुआत 15 जनवरी को बगहा से होगी : नीरज  

बगहा : जमीन ऑन लाइन हो गया है अब लिखाइए तो बचाना मुश्किल है : जदयू प्रवक्ता नीरज 

तेजस्वी वसूली यात्रा कर रहे है यह उम्मीदवार खोज रहे है : नीरज 

बगहा (प.च) से रिपोर्ट जी कुमार

जदयू द्वारा आज बगहा में एनडीए के प्रवक्ताओं के साथ एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें एनडीए के घटक दल के प्रवक्ता शामिल हुए और सब ने संगठन की एकता की बात कही इस दरमियान जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने बताया कि अभी राजनीति में एक नई ब्रीड की शुरुआत हुई है हालांकि इसको सुधारते हुए उन्होंने कहा कि यह ब्रीड नई नहीं है पुरानी है यह लालू यादव की ब्रीड है उन्होंने तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह यात्रा वसूली यात्रा है और तेजस्वी उम्मीदवार खोजो यात्रा और कर रहे हैं उम्मीदवार खोज रहे हैं नीरज कुमार ने कहा आपको बता दें की चंपारण में कोई उम्मीदवार उनके पास है नहीं क्योंकि विगत चुनाव मे उनका खाता भी नहीं खुल पाया था और इस बार उनका सफाई है 15 तारीख को बगहा में खेला नहीं मेला लगेगा जिसकी यहां पर शुरुआत होगी बिहार में एनडीए गठबंधन के सभी घटक दल के प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे और आमसभा में जनता को संबोधित करेंगे क्योंकि हमने जो काम किया है वह हमारा काम बोलता हम करने में विश्वास रखते हैं और बहुत कुछ कहने की जरूरत नहीं है वाल्मीकि नगर में जो हुआ है वही हमारी पहचान है।

मदनपुर मोड़ से पनियहवा तक की जो लंबित सड़क निर्माण की बात थी उसको भी मुख्यमंत्री बनवा रहे हैं और कभी समय था की यहां आदमी सुरक्षित नहीं था अब हम बाघ को सुरक्षित कम कर रहे हैं बाघ को सुरक्षित करना आप समझ रहे हैं कि जहां आदमी की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं थी वहां अब जंगली जानवरों को भी हम सुरक्षा दे रहे हैं यही हमारा पहचान है तेजस्वी को आड़े हाथो लेते हुए कहा की जब वह आएंगे तो उनसे पूछ लीजियेगा की यहां लोग कैसे रहते थे यह मिनी चंबल के नाम से जाना जाता था अपहरण उद्योग चलता था। प्रवक्ता नीरज ने बताया कि आप सब कुछ ऑनलाइन हो चुका है जमीन भी ऑनलाइन है कहीं जमीन या कोई पैसा वैसा लीजिएगा तो भाई आप लोग संभाल जाइए हम आपको सचेत करने आए है जो देगा वह भी जाएगा और आप तो जाएंगे ही जाएंगे ऐसे ही प्रवक्ता नीरज ने आरजेडी पर निशाना चाहते हुए अपनी चुनावी शंखनाद को विस्तृत रूप देने की तैयारीयों के विषय में बताते हुए 15 जनवरी को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन का अपील भी किया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel