बगहा : छात्र के संदिग्ध मौत से आक्रोषित परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन 

मृत छात्र के मामले मे स्थानीय विधायक के उल जुलूल बयान पर शियाशत तेज 

बगहा : छात्र के संदिग्ध मौत से आक्रोषित परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन 

 बगहा (प . च )। बड़ी ख़बर बिहार के बगहा से आ रही है जहाँ छात्र की संदिग्ध मौत के बाद हंगामा बरपा है। मृत छात्र के परिजनों नें पोस्टमार्टम के बाद शव के साथ अस्पताल में घंटों बवाल किया। इस दौरान लोग इंसाफ़ दिलाने की बात कह रहें हैं वहीं स्कूल में ताला लगाने के साथ संचालक क भी गिरफ़्तारी की मांग पर लोग आमदा हैं। एक ओर साहिल के परिजन इंसाफ़ नहीं मिलने पर आत्मदाह करने का अल्टीमेटम दें रहें हैं तो वहीं मौके पर पहुँचे बगहा सदर से बीजेपी विधायक राम सिंह की जुबान फ़िसली है माननीय नें कहा है की सुशासन की सरकार में कोई निर्दोष नहीं बचेगा हर हाल में निर्दोष लोगों को जेल जाकर सज़ा भुगतनी पड़ेगी। हैरत की बात है की विधायक के विधानसभा क्षेत्र में घटी इस घटना की पुरी औऱ अधतन जानकारी के बगैर ख़ुद कैमरे के सामने बीना जाँच औऱ पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखें जिस तरह विधायक ब्यानबाजी क़र अपनी राजनीतीक़ रोटी सेंक रहें हैं उससे तो इस घटना की जाँच औऱ कार्रवाई पर हीं सवाल उठने लगे हैं। 

बता दें की चौतरवा थाना क्षेत्र के RC इंटरनेशनल नीजी स्कूल प्रांगण में गुरुवार की देर शाम करीब 10 वर्षीय दूसरी कक्षा के छात्र साहिल राज़ की संदिग्ध हालात में मौत हों गईं थी जिसे स्कूल प्रबंधक के भाई द्वारा बगहा अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया था लेकिन चिकित्स्कों नें उसे मृत घोषित क़र दिया तभी आक्रोषित परिजनों नें आत्मा यादव को पकड़कर टाउन थाना पुलिस के हवाले करते हुए छात्र की पिटाई से मौत का आरोप लगाया औऱ अब इसी मामले में बगहा से बीजेपी विधायक राम सिंह नें उलूल जुलूल बयान देकर पुलिस प्रशासन के लिए नई मुसीबत खड़ी क़र दिया है लिहाजा आरजेडी एमएलसी विनोद जायसवाल नें एनडीए सरकार का माखौल उड़ाते हुए कहा है की विधायक का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है, साफ़ तौर बीजेपी विधायक के बयान को लोग देख रहें हैं औऱ डबल इंजन की सरकार से बिहार की जनता त्रस्त हों गईं है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel