राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत की गई कार्रवाई  पुलिस कर रही लोगों को जागरूक ! चालान भी किये  Your Title

 राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत की गई कार्रवाई  पुलिस कर रही लोगों को जागरूक ! चालान भी किये  Your Title

कानपुर। (जितेन्द्र सिंह)
 
पुलिस कमिश्नरेट द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया । इस अभियान के तहत शहर के प्रमुख स्थानों पर चेक पॉइंट्स स्थापित किए गए, जहां ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से जांच की गई। अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। 
 
          ‌‌   शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई की गई । नागरिकों से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें और जिम्मेदारीपूर्वक वाहन चलाएं। ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान के तहत कुल 14 वाहनों पर वैधानिक कार्यवाही की गयी । टीएसआई अशोक कुमार द्वारा शताब्दी द्वार पर बिना हेलमेट, सीटबेल्ट एवं गलत दिशा में चलने वाले वाहन चालकों को जागरूक व वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
 
उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार कानपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा दिनांक 4.01.2025 को यातायात नियमों का पालन न करने वालो पर की गई कार्यवाही। रॉन्ग साइड के 330, ट्रिपल सवारी टू व्हीलर के 106, एचआरसीपी के 14, अन्य 724 तथा कुल 1174 चालान किए गए।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|