सोनभद्र। कुंभ जा रहे कांग्रेस विधायक की कार हादसे का शिकार, परिवार सहित 7 घायल

सोनभद्र। कुंभ जा रहे कांग्रेस विधायक की कार हादसे का शिकार, परिवार सहित 7 घायल

सोनभद्र
 
सोनभद्र जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र के मुर्धवा-बिजपुर मार्ग पर रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक इंद्र कुमार साहू अपनी परिवार के साथ प्रयागराज कुंभ मेले के लिए जा रहे थे तभी नधिरा मोड़ के पास उनकी गाड़ी एक अनियंत्रित ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में विधायक सहित उनके परिवार के 7 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
 
घायलों में विधायक की पत्नी प्रतिमा साहू, बेटियां मदुरिमा और श्रुति, बहू सरस्वती और स्वाति, साथ ही गनर तोकेश्वर यादव शामिल हैं। इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। विधायक के ड्राइवर द्वारिका साहू ने बताया कि ट्रक चालक ओवरटेक करने की कोशिश में वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और विधायक की गाड़ी से टकरा गया। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को म्योरपुर सीएचसी में भर्ती कराया।
 
डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। विधायक इंद्र साहू अपने परिवार के साथ रायपुर से लगभग 100 किलोमीटर दूर बल्होदा बाजार, भाटा पारा से प्रयागराज के महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel