क्रिकेट टूर्नामेंट के दुसरे लीग मैच में नेउरी ने गाड़ा खुर्द को 35 रनों से हराया

पांच विकेट लेने वाले उदित कुमार को दिया गया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार

क्रिकेट टूर्नामेंट के दुसरे लीग मैच में नेउरी ने गाड़ा खुर्द को 35 रनों से हराया

 हुसैनाबाद/पलामू/झारखंड:- हुसैनाबाद प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती लोहबंधा गांव में गोल्डेन क्रिकेट क्लब लोहबंधा के तत्वावधान में आयोजित सीजन 03 क्रिकेट टूर्नामेंट के दुसरे लीग मैच में नेउरी ने गाड़ा खुर्द को 35 रनों हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। दुसरे लीग मैच में नेउरी क्रिकेट टीम के कप्तान मासुम रजा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। नेउरी क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुरज कुमार 18 रन, अजीत कुमार 18 रन,असफाक आलम के 12 रन के बदौलत,गाड़ा खुर्द के कसी हुई गेंदबाजी के पिछे खेल के 12 वें ओवर में 92 रन का स्कोर खड़ा कर नेउरी क्रिकेट टीम अपनी सभी विकेट खो दी।
 
जवाबी पारी खेलने उतरी गाड़ा खुर्द क्रिकेट टीम के खिलाड़ीयों में  सनोज कुमार 28 रन के आलावा किसी खिलाड़ी ने नेउरी क्रिकेट टीम के घातक गेंदबाजी के आगे दहाई अंकों को पार न कर सकी। गाड़ा खुर्द क्रिकेट टीम ने अपने बल्लेबाजी खेल के 8.2 ओवर में ही 57 रन पर पुरी टीम ऑल आउट हो गई। नेउरी क्रिकेट टीम के उदित कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए अपने तीन ओवर के स्पेल में पांच विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका रही। इस प्रदर्शन के देखते हुए क्रिकेट टूर्नामेंट कमेटी की ओर से उदित कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार से नवाजा गया।
 
दुसरे लीग मैच के सफ़ल संचालन में अंपायर डॉ धर्मेंद्र विश्वकर्मा व मंजुर आलम एवं स्कोरर पंकज यादव व मसउद आलम कमेटी व्यवस्थापक हफीज अंसारी, सचिव बबलू यादव, कोषाध्यक्ष ललन यादव व नागेंद्र यादव, गुलाम मुस्तफा, रजा अंसारी,तैयब आलम का अहम योगदान रहा। क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरा लीग मैच मंगलवार को हैदरनगर के सिघना क्रिकेट टीम व पांडू के कांति क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा। 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू  इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 
कानपुर।   आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...

Online Channel