डबल मडर के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपियों के घर पर डुग्गी मुनादी करते हुए उद्घोषणा, नोटिस चस्पा

डबल मडर के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपियों के घर पर डुग्गी मुनादी करते हुए उद्घोषणा, नोटिस चस्पा

बस्ती। बस्ती जिले के थाना कप्तानगंज पुलिस टीम ने  सेठा गांव के मां बेटी हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपियों के घर पर डुग्गी मुनादी करते हुए उद्घोषणा की गई और नोटिस चस्पा किया गया। यह कार्रवाई धारा 84 BNSS के अनुपालन में की गई है।
 
आरोपियों में कमलेश उर्फ विलोदर, कौशल चंद्र और रंजना उर्फ मालती शामिल हैं। उन्हें निश्चित तिथि पर न्यायालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है, अन्यथा धारा 83 के तहत कुर्की की कार्यवाही की जाएगी। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंद के आदेश के क्रम में की गई है।इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज उपेंद्र कुमार मिश्रा व उपनिरीक्षक सुरेश कुशवाहा, यशवंत यादव रमेश चौहान महिला  निशा चौहान, सतवंत शाही व पंकज सिंह रहे।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel