जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा वीरनारियों एवं वीरता एवं विशिष्ट पदक विजेताओं को सम्मानित किये जाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया
राजू उपाध्याय जिला संवाददाता
फिरोजाबाद-
निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्यास, उ०प्र०, लखनऊ एवं उ०प्र० शासन एवं केन्द्र सरकार द्वारा दिये गये निर्देशानुपालन एवं मन्शानुरूप 9th Armed Forces Veterans Day के अवसर इस वर्ष जिले स्तर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी फिरोजाबाद द्वारा सैक्टर-01. सुहाग नगर, फिरोजाबाद स्थित प्रो० राजेन्द्र सिंह सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पर वीरनारियों एवं वीरता एवं विशिष्ट पदक विजेताओं को सम्मानित किये जाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत उपस्थित वीरनारियों तथा विशिष्ट पदक विजेताओं को मोमेन्टों, शॉल एवं सम्मान प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही उपस्थित पूर्व सैनिक राम बहादुर एवं नेत्रपाल सिंह को भी मूमेन्टों भेट कर सम्मानित किया गया। कैप्टन (आई. एन.) आशीष कुमार मित्तल (अप्रा०), जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा भारतीय सेना के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आप सभी सैनिकों ने लम्बी अवधि तक विपरीत भौगोलिक परिस्थितियों में दुर्गम स्थानों पर पारिवार से दूर रहकर देश सेवा की है। जिसके लिये आप बधाई के पात्र है। इस जनपद के पूर्व सैनिकों तथा उनके परिवारों के सम्मान की हर तरह से हर कीमत पर रक्षा की जायेगी।
यह भी कहा गया कि किसी भी समस्या अत्यवा कठिनाई का अनुभव होने पर वीरनारी एवं भूतपूर्व सैनिक एवं उनके परिवार अबिलम्ब समस्या से अवगत करा सकते हैं एवं आश्वासन दिया गया कि ससमय हर समस्या का निराकरण कराया जायेगा। 9th Armed Forces Veterans Day के अवसर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आर.पी. सिंह, निदेशक, प्रो० राजेन्द्र सिंह सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, सुहाग नगर, फिरोजाबाद द्वारा सबका आभार व्यक्त किया गया एव पदक बिजेता ऑनरेरी कैप्टन रामवीर सिंह द्वारा सेना के बलिदान एवं बहादुरी व देश सेवा में सम्बन्ध में प्रकाश डाला गया।
वीर नारी संगीता देवी एवं रूबी राठौर द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गये। उक्त कार्यक्रम के दौरान प्रो० आर०पी० सिंह, आकांक्षा शर्मा प्रधानाचार्या, कैप्टन (आई.एन.) आशीष कुमार मित्तल (अ०ग्रा०), पदक बिजेता ऑनरेरी कैप्टन, रामवीर सिंह, नायब सूबेदार बहादुर सिंह, पूर्व नायब सूबेदार शिवकुमार सिंह, वीर नारी रूबी, रूबी राठौर, कान्ती देवी, नीलम आदि, पूर्व सैनिक रामबहादुर शर्मा, नेत्रपाल सिंह आदि एवं कार्यालय कर्मचारी राधवेन्द्र सिंह, राम कुमार, मु० लुकमान, आ०सो० कर्म० कु० सपना एवं विशिष्ट पदक विजेताओं एवं वीरनारियों के साथ-साथ सैनिक/पूर्व सैनिक, पूर्व सैनिक आश्रित तथा स्कूली छात्रायें/छात्र आदि उपस्थित रहे।
Comment List