सल्टौवा गोपालपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बसडीला में भ्रष्टाचार अपने चरम पर, फर्जी हाजिरी से लग रहा सरकार को लाखों का चूना

सल्टौवा गोपालपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बसडीला में भ्रष्टाचार अपने चरम पर, फर्जी हाजिरी से लग रहा सरकार को लाखों का चूना

 बस्ती। बस्ती जिले केसल्टौवा गोपालपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बसडीला में चल रहे दो कार्य परियोजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। इन परियोजनाओं में प्रतिदिन 134 मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर सरकार को लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है। घनश्याम पांडे के चक से छनवतिया सरहद तक और राधेश्याम के चक्र से भट्ठा तक कृषि कार्य हेतु चकमार्ग निर्माण का कार्य चल रहा है। इन दो परियोजनाओं पर 134 मजदूरों का प्रतिदिन हाजिरी लगाया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरुप प्रतिदिन 237 रुपए मजदूरी के हिसाब से 31758 रुपए खारिज हो रहे हैं।
 
इन परियोजनाओं में प्रतिदिन 134 मजदूरों की हाजिरी लगाई जा रही है, जबकि मौके पर एक भी मजदूर कार्य करते हुए नहीं दिख रहें है। जिस स्थान से फोटो खींचकर अपलोड किया गया है, उस स्थान पर जा कर फोटो लेने पर कोई भी कार्य नहीं दिख रहा है। एक चक मार्ग को तो पटाई के नाम पर रोटावेटर से हल्का सा जुताया गया है, जिस पर घास-फूस साफ दिख रहा है। वहीं दूसरे चक मार्ग पर हाथ भी नहीं लगाया गया और लंबे-लंबे घांस-फूस उगे स्पष्ट दिख रहे हैं।
 
इन दोनों परियोजनाओं पर प्रतिदिन 31,758 रुपये खर्च दिखाया जा रहा है। अब तक सरकार को कई लाख रुपये का चूना लगाया जा चुका है। भ्रष्टाचार के कारण असली मजदूरों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है और वे आर्थिक रूप से परेशान हैं। इस मामले से स्थानीय लोगों में काफी रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह के भ्रष्टाचार से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं और गरीबों का हक मारा जा रहा है। नाम ना लिखने के शर्त पर एक ग्रामीण ने यहां तक बताया कि मनरेगा के हर परियोजना में ग्राम प्रधान कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी तरीके से मजदूरों के खाते में पैसा भेज कर निकलवा लेते हैं।
 
इस प्रकरण में खंड विकास अधिकारी सल्टौवा अनिल यादव से हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जिसकी जांच करवाकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठना लाजिमी हैं। क्या विकासखंड और ग्राम पंचायत के अधिकारी इस भ्रष्टाचार से अनजान हैं या फिर जानबूझकर चुप्पी साधे हुए हैं?
 
इस सवाल का जवाब प्रशासन को देना चाहिए। उक्त प्रकरण में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र मिश्रा ने कहा इस तरीके के भ्रष्टाचार अक्षम्य है, सरकार की छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी यदि संबंधित प्रकरण में कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों की मांग है की इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही, सरकार को इस तरह के भ्रष्टाचार को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
चित्रकूट।   प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...

Online Channel