किसान अच्छे ढंग से खेती करें, इसके लिए सरकार विभिन्न योजनाएं संचालित की है : कन्हैया पासवान
On
1.jpg)
सिद्धार्थनगर ।
एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना 2024-25 के अन्तर्गत जनपदस्तरीय कृषक गोष्ठी ,मेला का आयोजन जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 की उपस्थिति में राजकीय अलंकृत उद्यान पार्क में सम्पन्न हुआ। जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान, जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान ने कहा कि भारत सरकार ,प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को कृषि के लिए व कृषि यंत्रो पर सब्सिडी उपलब्ध करायी जा रही है जिससे किसान अच्छे ढंग से वैज्ञानिक विधि से खेती कर सकें और उनकी आय दोगुनी हो सके।
इस दौरान जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 ने कहा कि जनपद सिद्धार्थनगर कालानमक चावल के लिए जाना जाता है। कालानमक के साथ-साथ बागवानी और हरी सब्जियों की खेती करनी चाहिए। जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिया कि उद्यान विभाग के अन्तर्गत भारत सरकार ,प्रदेश सरकार द्वारा जो भी योजनाए चल रही हैं उसकी जानकारी किसानों को उपलब्ध करायें तथा उनका लाभ दिलायें।
जिला उद्यान अधिकारी नन्हेलाल वर्मा द्वारा उद्यान विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत ड्रिप ,माइक्रो,मिनी संयत्र की स्थापना हेतु लघु,सीमांत कृषकों को 90 प्रतिशत तथा सामान्य कृषकों को 80 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अन्तर्गत आम, लीची, पपीता, केला की खेती तथा फूलों की खेती, मशाले की खेती, मधुमक्खी पालन आदि कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अन्तर्गत फल एवं सब्जियों का प्रसंस्करण, अनाज प्रसंस्करण, बेकरी प्रसंस्करण, मशरूम उत्पादन आदि इकाई की स्थापना आदि नये उद्यम लगाने पर 35 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है।
मा0 जिलाध्यक्ष भाजपा श्री कन्हैया पासवान, जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 द्वारा उद्यान विभाग के 15 प्रगतिशील किसानों को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र सोहना के वैज्ञानिक डा0 प्रदीप कुमार, डॉ0 प्रवीण कुमार मिश्रा,लीड बैक अधिकारी आर0के0 सिन्हा, उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश, कृषि रक्षा अधिकारी विवके दूबे व किसान उपस्थित रहे ।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

29 Mar 2025 14:37:02
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List