नही चाहिए आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति

  नही चाहिए आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति

आज नेताओं में जल्द से जल्द प्रसिद्धी पाने की ललक ने राजनीति के स्तर को बहुत नीचे गिरा दिया है। आज इंटरनेट के जमाने में बात में सच्चाई हो या ना हो बस खबर ट्रेंडिंग होते ही राई का पहाड़ बनने में देर नही लगती। आज हर नेता ट्रेंडिंग न्यूज में रहना चाहता है। किसी भी झूठ को सनसनीखेज और रहस्यमय तरीके से दुनिया के सामने पेश करना आज की राजनीति में आम बात हो गई है। राजनीति मे पहले भी झूठ और फरेब का सहारा ले अपने विपक्षी को बदनाम किया जाता था परन्तु इतना नही जितना आज यह चलन बढ़ गया है। इस तरह की सनसनीखेज छाप राजनीति का जनक मैं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मानता हूं।

याद किजिए केजरीवाल की वो तस्वीरें जिसमें वो बड़े-बड़े राजनेताओं के नाम की फाइलें प्रैस कांफ्रेस में टी.वी कैमरा के सामने लहरा बड़े बड़े दावा करते हुए कहते थे कि इन फाइलों में बंद है जी इन नेताओं के काले कारनामों के सबूत, बस एक बार जनता मुझे इलेक्शन जिता दे जी सब को जेल में डाल दूंगा जी। इलेक्शन भी जीत लिया, सीटे कम पड़ी तो सिद्धांतों और नैतिकता को ताक पे रख उन्ही नेताओं के समर्थन से मुख्यमंत्री बन सरकार भी बनाई। समर्थन वाली सरकार नही चला पाए तो अपने दम पर भी प्रचंड बहुमत की सरकार बनाई, एक नही दो-दो बार सरकार बनाई पर उन फाइलों में बंद सबूत कभी सामने नही आए और ना ही उन तथाकथित सबूतों के आधार पर किसी को जेल ही भेजा गया बल्कि इसी तरह की राजनीति का शिकार बन अपने मंत्रियों सहित जेल की हवा जरूर खाई और दिल्ली की सत्ता से बाहर भी हो गए।

आज के नेता खुद का नाम जल्द से जल्द चमकाने के चक्कर में सनसनीखेज खुलासों की वीडियो यू-ट्यूब,फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड कर देते हैं बिना झूठ या सच की पड़ताल किए। अगर ताजा मामले की बात करे तो एक वीडियो दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा से नवनिर्वाचित तेज तरार भाजपा के युवा नेता रविंद्र नेगी की तेजी से वायरल हो रही वीडियो का है। इस वीडियो में वो पटपड़गंज विधायक कैंप आफिस में सरकारी सामान चोरी होने की सनसनीखेज खबर को सार्वजनिक कर रहे हैं और इस चोरी का इल्जाम पटपड़गंज के निवर्तमान विधायक आप के नेता मनीष सिसोदिया पर लगा रहे हैं।

वीडियो में खुद नेगी पूरे आफिस में घूम-घूम के चोरी हुई एक-एक चीज के बारे में बता रहे हैं। इसी दौरान वो एक हाॅल(बड़ा कमरा) में आते हैं और एक दीवार की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि इस दीवार पर 2-3 लाख रूपये का टी.वी लगा हुआ था, वो टी.वी भी उतार कर ले गए बस उस टी.वी का फरेम छोड़ गए हैं। इस वीडियो में दीवार पर टी.वी का फरेम यानि टी.वी को टांगने का स्टैंड लगा दिखाई दे रहा है।

वहीं एक दूसरी वीडियो जो रिपब्लिक भारत टी.वी चैनल की है उसमे रिपोर्टर उसी जगह आफिस के केयर टेकर से बात-चीत कर रहा है तो उस वीडियो में केयर टेकर उसी दीवार की ओर इशारा कर बता रहा है कि वहां एलईडी टी.वी लगा हुआ था, टी.वी ले गए और टी.वी का स्टैंड भी ले गए ताकि किसी को पता ना चले की यहां टी.वी लगा हुआ था। इस वीडियो में टी.वी का स्टैंड उस दीवार से गायब है। वहीं इंडिया टी.वी की पड़ताल में एक पत्रकार बता रहा है कि उसकी पी.डब्ल्यू.डी डिपार्टमेंट के जे.ई वेदप्रकाश से इस बारे में बात हुई, उन्होने चोरी होने से साफ इंकार किया है और बताया कि इस आफिस को कोई सरकारी सामान नही दिया गया था।

जो भी सामान आफिस में था ए.सी वगैरह वो सब किराए पे था और कुर्सी आदि लोगो की पर्सनल थी, जिनकी की थी वे ले गए। नेगी ने एक अन्य वीडियो में एक और इल्जाम लगाया कि उसी कैंप आफिस से चार कंम्प्यूटर और डाटा भी चुराया गया। अब सोचने वाली बात यह है कि इलेक्शन रिजल्ट्स के तुरंत बाद दिल्ली एल.जी वी.के.सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए थे कि दिल्ली सचिवालय और एम.एल.ए कैंप आफिस से फाइल तक बाहर नही जाएगी। एल.जी के आदेशों की पालना करवाना लाॅ एण्ड आर्डर का विषय है और यह जिम्मेदारी केंद्रीय गृहमंत्रालय के अंतर्गत आती है। अगर आफिस से कंप्यूटर और डाटा गायब हुआ है तो यह तो पूरी तरह गृहमंत्रालय की नाकामी है और गृहमंत्रालय भाजपा के पास है।

यह एक गंभीर विषय है। नेगी शायद मामले को सनसनीखेज बनाने के चक्कर में भूल गए कि अगर तुम किसी पर एक उंगली उठाते हो तो चार उंगलियाँ तुम्हारी तरफ भी उठती हैं। यदि सच में चोरी हुई है तो पुलिस थाने में एफआईआर करवाए। पुलिस जांच करेगी और सामान बरामद करने की कोशिश करेगा। दिल्ली की जनता पिछले 10-11 साल से आरोप प्रत्यारोप की राजनीति झेल रही है जिससे दिल्ली का विकास और दिल्ली का हित बहुत पीछे छूट गया है। भाजपा दिल्ली में 27 साल का वनवास काट कर लौटी है। ऐसे में दिल्ली के लोगों की समस्याओ को हल करना उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए।

दिल्ली में रेखा गुप्ता का आज राजतिलक हो गया है। 20 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में रेखा गुप्ता और उनके मंत्री मंडल के सहयोगीयों ने शपथ ली। उम्मीद यही है कि भाजपा उन्हें अगले 5 साल तक मुख्यमंत्री के पद पर बिठाए रखेगी। आज दिल्ली की जनता को काम चाहिए, आरोपों का खेल बहुत देख चुके हैं लोग, आज केंद्र में भाजपा सरकार है, दिल्ली लेफ्टिनेंट गवर्नर भाजपा के हैं, आज दिल्ली मुख्यमंत्री भी भाजपा के हैं। अब दिल्ली के विकास कार्यों में रोड़े अटकाने वाला कोई नही है। बहुत उम्मीद से लोगों ने भाजपा को चुना है।

अब भाजपा के पास सुनहरी मौका है विकसित दिल्ली विकसित राजधानी बनाने का, उम्मीद करते हैं दिल्ली मे अब आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति बंद होगी और नई सरकार का पूरा ध्यान दिल्ली के सुनहरे कल को संवारने पर रहेगा। निसंदेह जिन्होने  अपने कार्यकाल के दौरान चोरी, धांधली, घोटाले किए हैं उन पर कार्यवाही हो परन्तु इंटरनेट ट्रेंडिंग झूठी-सच्ची वीडियो के माध्यम से नही पुलिस, कानून और सविंधान के माध्यम से।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel