एन .टी .पी.सी परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सात दिवसीय शिविर का आयोजन

राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो)
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-
-महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एन.टी.पी.सी परिसर शक्तिनगर, सोनभद्र राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय के द्वारा सात-दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम अधिकारी अजय लक्ष्मी ने मुख्य वक्ता डॉ० मनिंदर कुमार डीसूजा सहायक प्राध्यापक, समाज कार्य का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।डॉ. डिसुजा ने उपस्थित सभी स्वयंसेवकों के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों एवं व्यक्तित्व विकास पर विस्तृत चर्चा किया एवं अपना अनुभव साझा करते हुए उनको यह संदेश दिया कि आपको एक कुशल नागरिक बनने के लिए अनुशासित रहकर क्रमबद्ध तरीके से ज्ञान अर्जित करना होगा
तभी आपकी संकल्पना सच साबित हो सकती है। इसके पश्चात आपने बताया कि व्यक्तित्व का विकास करने के लिए किस प्रकार से शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए अपने ज्ञान में वृद्धि करनी चाहिए एवं अपने आसपास होने वाली गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए तभी हम समाज को एक दिशा दे सकते हैं और एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभा सकते हैं।
इसी क्रम में उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों के लिए यह एक अच्छा अवसर है जिसमें वह अनुशासित रहकर अपनी प्रतिभा एवं सृजनात्मक सोच को निखार सकते हैं।वहीं डॉ. डिसूजा ने कहा कि अनुशासन मात्र नियम एवं शर्तों का पालन ही नहीं बल्कि चरित्र में उतार लेने को अनुशासन कहते हैं।अन्त में
कार्यक्रम अधिकारी अजय लक्ष्मी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकगण डॉo मनोज कुमार गौतम, अभिषेक कुमार, डॉoओम प्रकाश, प्रशांत कुमार विश्वकर्मा उपस्थित रहे, साथ ही स्वयं सेवकों में ममता, रोशनी, रिया, शकुंतला, किशोरी, ध्रुव, सत्य, वंशिका,आदि रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
Online Channel

शिक्षा

Comment List