जिला जज, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला कारागार चुर्क घुर्मा सोनभद्र का किया निरीक्षण
जिला कारागार का किया गया निरीक्षण

संबंधितों को दिये आवश्यक दिशा- निर्देश
राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो)
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-
जिला जज रवीन्द्र विक्रम सिंह, जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, शैलेन्द्र यादव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सी0जे0एम0 आलोक यादव द्वारा रविवार को जिला कारागार चुर्क (घुर्गा), सोनभद्र का निरीक्षण किया ।
इस दौरान पाकशाला में बन्दियों हेतु सुबह का भोजन तैयार किया जा रहा था। तैयार किये जा रहे भोजन की गुणवत्ता में सुधार हेतु जेलर को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान कारागार में बन्दियों की बीमारी आदि के सम्बन्ध में जेल के बंदियों से जानकारी प्राप्त की गई तथा बन्दियों के स्वास्थ्य का जायजा मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा लिया गया।
इस दौरान कारागार की बैरकों की साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था दिन एवं रत्रि शौचालय, स्नान व्यवस्था आदि का अवलोकन किया गया और जेलर को निर्देशित किया गया कि बन्दियों हेतु बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जिला जज द्वारा बन्दियों को कारागार में वकील की व्यवस्था है कि नहीं, के सम्बन्ध में भी बन्दियों से जानकारी ली गयी। जिन बन्दियों के पास वकील की व्यवस्था न होने की बात संज्ञान में आयी।
उन बन्दियों के लिए विधिक सेवा के माध्यम से अधिवक्ता की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।कारागार में कार्य करने के बदले मिलने वाली पारिश्रमिक आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। कारागार की बैरकों में निरूद्ध बन्दियों की बैरकों के अन्दर जाकर उनके रहन-सहन, बिस्तर, इन्डोर गेम व आउट डोर गेम के साथ-साथ विचार परिवर्तन हेतु संचालित किये जा रहे। कार्यक्रम आदि के सम्बन्ध में विधिवत जानकारी प्राप्त की गयी।
इस दौरान बन्दियों से सीधा संवाद कर जेल में मिल रही सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सम्बन्धित जेलर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड शैलेश ठाकुर, जे०पी०दूबे जेलर, गौरव कुमार एवं अन्य कारागार कार्मियों सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List