प्रधानाचार्य पर लगे विद्यालय पर कब्जा करने की नियत से गुंडा बुलाने के आरोप
On

शाहजहांपुर/ महानगर की शिक्षा के क्षेत्र में जानी-मानी संस्था डॉ सुदामा प्रसाद विद्या स्थली आजकल युद्ध का अखाड़ा बनी हुई है. पूर्व प्रबंध समिति और वर्तमान प्रबंध समिति के बीच चल रही खींचतान से नौनिहालों का भविष्य खतरे में दिखाई दे रहा है. स्कूल के शिक्षण कार्य में लगे टीचर भी अपना कार्य सही से नहीं कर पा रहे हैं. जबकि प्रधानाचार्या पर गंभीर आरोप लगाते हुए वर्तमान प्रबंध समिति ने पूर्व प्रबंध समिति की मिली भगत से स्कूल में गुंडे बुलाकर कब्जा करने का गंभीर आरोप लगाया है।
यही नहीं शिक्षकों के मानदेय, बच्चों की फीस, शासन से मिलने वाली सुविधाओं में भारी अनियमितताएं करने का आरोप भी वर्तमान प्रबंध समिति द्वारा लगाया गया है. प्रबंधन समिति द्वारा एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया गया है जिसमें थार गाड़ी से उतरते हुए कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दे रहे हैं. अब सच्चाई क्या है यह तो जांच का विषय है।
डॉ सुदामा प्रसाद विद्या स्थली के प्रबंधक संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि हमारे विरोधी पार्टी के संतोष कुमार पांडे और राजेश शर्मा के साथ प्रधानाचार्या सांठ गांठ करके विद्यालय पर उनका कब्जा करवाना चाहती हैं जो सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है. जबकि विद्या स्थली से संबंधित समस्त प्रकरण न्यायालय द्वारा हमारे पक्ष में है. उन्होंने कहा कि वर्तमान नवीन सत्र के लिए विद्यालय में सभी शिक्षकों को आवेदन करना होता है मेरे द्वारा जब प्रधानाचार्या से आवेदन के लिए कहा गया तो उन्होंने सभी शिक्षकों को भी आवेदन से रोकते हुए बखेड़ा खड़ा कर दिया साथ ही झूठ और मिथ्या आरोप लगाते हुए अपनी शिकायत रोजा थाने में दर्ज करवाई है जिसकी जांच चल रही है सच और झूठ सबके सामने आ जाएगा।
वही एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर बांद्रा गुप्ता ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में बच्चों के भविष्य को लेकर मैं बहुत चिंतित हूं यह पूरा विवाद मैनेजमेंट कमेटी से जुड़ा हुआ है मैंने प्रधानाचार्या को संभालने और सुधारने का पूरा मौका दिया ताकि बच्चों का भविष्य खतरे में ना पड़े लेकिन वह पूर्व मैनेजमेंट कमेटी के साथ मिलकर स्कूल की छवि धूमिल करने में जुटी हुई है. वही डायरेक्टर राहुल मिश्रा ने बताया कि इस पूरे विवाद के पीछे महानगर के चर्चित भूमाफिया और पूर्व स्कूल प्रबंधन समिति का गठजोड़ काम कर रहा है. मैनेजमेंट कमेटी का विवाद हाई कोर्ट की डबल बेंच के आदेश अनुसार एसडीएम द्वारा 27 जनवरी को निस्तारित किया गया है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि फर्जी ट्रस्ट में शामिल वीरेंद्र कुमार गुप्ता, महेंद्र खंडेलवाल और संतोष पांडे आदि लगातार मुझे गुंडा बताकर प्रशासन को गुमराह करते हुए मेरे विरुद्ध प्रार्थना पत्र दे रहे हैं. उपरोक्त लोग विद्यालय की भूमि को कब्जा करके उसे पर प्लाटिंग करना चाहते हैं इसलिए तरह-तरह के षड्यंत्र अपना कर शिक्षण संस्थान को बदनाम करने पर तुले हुए हैं। जबकि वर्तमान प्रबंध समिति को माननीय न्यायालय के निर्देशानुसार शासन और प्रशासन द्वारा विद्यालय में कार्य करने हेतु अनुमोदित किया गया है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

29 Mar 2025 14:37:02
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List