मनबढ़ईः काली मंदिर का रास्ता रोक रहे हैं दबंग, जिम्मेदार मौन

मनबढ़ईः काली मंदिर का रास्ता रोक रहे हैं दबंग, जिम्मेदार मौन

बस्ती। बस्ती जिले के विकास खंडबनकटी सार्वजनिक व सुरक्षित भू खन्डों पर मनबढ़ व सीनाजोर किस्म के लोग अवैध कब्जा कर रहे हैं जिससे काली मन्दिर पर आवागमन का रास्ता अवरूद्ध हो रहा है। मामला सदर तहसील के लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जन-जन खुर्द का है। यहां के राम चरन यादव ने जनसुनवाई पोर्टल पर सन्दर्भ सँख्या 40018525008056 के माध्यम से शिकायत किया है। उन्होंने शिकायती पत्र में लिखा है कि गांव में स्थित सुरक्षित भूखण्ड गड़ही गाटा सं.47 रकबा 0320 एयर में ग्रामीणों के घरों का गन्दा पानी एकत्र होता था उसे भी पाट कर अवैध कब्जा किया जा रहा है। 
 
सार्वजनिक उपयोग के बन्जर भूखण्ड गाटा सं.46 रकबा 0190 एयर पर अवैध कब्जा दबंगो द्वारा किया जा रहा है। गांव के काली मन्दिर तक आवागमन के लिए गाटा सं.56 ग्राम समाज है। इससे ग्रामीण आते जाते हैं। इस पर भी अवैध कब्जा शुरू कर मनबढ़ आवागमन को अवरूद्ध कर रहे है। ग्रामीणों ने अवैध कब्जा निर्माण को रोकने के लिए 112 की पुलिस को बुलाया था जो बेनतीजा रहा। गुनहगारों के विरुद्ध आज तक कार्यवाही नहीं की गई जिसका ग्रामीणों को इंतजार है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel