पत्रकारों की सुरक्षा - संरक्षा सँग आवश्यक सुविधाएं हों सुलभ , रुके उत्पीड़न~ डॉ0 परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव

संगठन का विस्तारीकरण एवं सुदृढ़ीकरण मुख्य लक्ष्य

पत्रकारों की सुरक्षा - संरक्षा सँग आवश्यक  सुविधाएं हों सुलभ , रुके उत्पीड़न~ डॉ0 परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव

पत्रकारों के एक जुटता पर जोर

वीरेंद्र कुमार (संवाददाता) 

ओबरा /सोनभद्र-

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तरप्रदेश के संगठनात्मक क्रियाकलापों को और अधिक तेज तथा प्रभावी बनाने एवं नव ऊर्जा से आप्लावित करने के दृष्टिगत दो चरणीय बैठक ओबरा स्थित किड्स केयर में आयोजित की गई।

बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र नीरव ने सामयिक और बुनियादी विसंगतियों पर अलोकपात करते हुए निर्भीक पत्रकारिता का आह्वान किया। सभा की अध्यक्षता कर रहे संगठन के जिला जिला अध्यक्ष डॉ0 परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव "पुष्कर" ने कहा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ग्राम्यांचलों से लगायत नगर , शहर , जनपद व मण्डल तक संव्याप्त है और अब आवश्यकता इसके विस्तारीकरण तथा सुदृढ़ीकरण की है 

जिसके तहत नगर , उपनगर, ब्लॉक, तहसील व अन्यान्य क्षेत्रीय इलाकों तक मुहिम चलाना होगा ताकि मीडिया न्याय से वंचित न रहे। उन्होंने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए बैठक के दौरान दर्जनों पत्रकार को संगठन की सदस्यता दिलाई तथा अपील की ओबरा तहसील इकाई के पुनर्गठन किये जाने की समयावधि के अंदर।

समारोह का संचालन कर रहे पूर्व जिला अध्यक्ष व अधिवक्ता सुधाकर मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कल भी आम जनों की समस्या, मूलभूत आवश्यकताओं या उत्पीड़न पत्रकारों का हो, सदैव अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर आन्दोलनात्मक तौर पर या कलम की धार पर बेबाकी से आवाज उठाता रहा है। मंचासीन वरिष्ठ पत्रकार एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारी सरदार एसपी तनेजा ने कहा कि पत्रकारिता समाज और देश का प्रखर प्रहरी है इसे हर हाल में अपनी गरिमा और कर्तव्य का निर्वहन करना ही होगा और सच मायने में इसे ही पत्रकारिता मिशन कहा जाता है।

किड्स केयर स्कूल के निदेशक जगदीप सिंह ने कहा कि पत्रकारिता धर्म एक ऐसी निस्वार्थ भावना वाली तपस्या है जिसे करना किसी साधना से कम नहीं है और आज इस संगोष्ठी में बैठे पत्रकार समाज और देश की दशा दिशा पर साधना कर रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार कमाल अहमद ने कहा कि साहित्य व पत्रकारिता समष्टिहित पर आधृत है, यह धर्म आधारित नहीं अपितु समाज, साहित्य संविधान और मानवता आधारित बने तभी हम एक स्वस्थ समाज समेत समृद्ध राष्ट्र अपनी अगली पीढ़ी को दे सकते हैं।

उत्तम सिंह ने पत्रकार उत्पीड़न और अराजकतावादी तत्वों के खिलाफ संगठित मुहिम चलाने का आह्वान करते हुए अपने अनुभवों को साझा किया और पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ मोर्चा खोलने पर बल दिया। पत्रकार श्रृंखला में प्रमुख रूप से जगदीश तिवारी, राजवंश चौबे, ए0 के0 गुप्ता, नीरज पाठक, अजीत सिंह,शमशाद आलम, इमरान खान, संतोष नागर, ईश्वर प्रसाद जायसवाल, ज्ञानदास कन्नौजिया, रामरूप शुक्ला, कमलेश विश्वकर्मा सँग अन्य पत्रकारों की मौजूदगी रही ओबरा की सभा में जिन्होंने सामाजिक परिवेश में स्वस्थ, स्वच्छ और निरपेक्ष पत्रकारिता पर बल दिया। 

 इस अवसर पर रिजवान अहमद, कन्हैया कुमार केशरी, विकास कुमार, अरविंद कुशवाहा समेत बड़ी तादाद में पत्रकारों - कलमकारों की सक्रिय समुपस्थिति रही। आभार ज्ञापित किया एस0 पी0 तनेजा ने।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel