मलिहाबाद में ग्राम्य विकास आयुक्त ने किया विकास कार्यो का औचक निरीक्षण

मलिहाबाद में ग्राम्य विकास आयुक्त ने किया विकास कार्यो का औचक निरीक्षण

अनिरुद्ध केलकर के साथ  तमाम अधिकारी व समस्त स्टाफ  मौजूद रहा 


 

स्वतंत्र प्रभात

मलिहाबाद लखनऊ मंगलवार को ग्राम्य विकास आयुक्त गौरीशंकर प्रियदर्शी ने विकास खंड मलिहाबाद  मे विकास कार्यो का निरीक्षण करते हुए  ग्राम पंचायत भतोईया में अमृत सरोवर का औचक निरीक्षण किया। अमृत सरोवर मे पानी की  कमी को देख तालाब मे और पानी बढ़वाने व अधूरे पड़े कार्यो मे तेजी लाने के लिए अधिकारियो को निर्देश दिए। इसी के साथ आयुक्त ग्राम विकास  अधिकारी ने सेंधरवा स्थित लगभग 4 बीघे मे बनी पंचवटी पोषण वाटिका  मे लगे फल व छायादार पौधो को देख पोषण वाटिका की सराहना की साथ ही उन्होने यह भी कहा कि पेड़ तैयार होने मे अभी समय लगेगा तब तक बची हुई जगह

मे साग सब्जियां उगाकर सब्जियो को आंगनबाड़ी के बच्चो को देकर उनका पोषण और भी बढ़ाया जा सकता है। वहीं ग्राम पंचायतकहला मे चल रहा मेड़बंदी के काम देख अपर आयुक्त ने अधिकारियो को निर्देशित किया  कि जो पात्र की श्रेणी मे आते  हो  केवल उन्हीं के खेतो की मेड़ बंदी  का कार्य करवाया जाए। इस अवसर पर सुखराज बंधु उपायुक्त स्वतः श्रम रोजगार,खंड विकास अधिकारी अमित सिंह परिहार, सचिव दिनेश शर्मा,अनिल,एपीओ अनिरुद्ध केलकर के साथ  तमाम अधिकारी व समस्त स्टाफ  मौजूद रहा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel