गर्भवती महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन
खाद्य सामग्री वितरण में धांधली करने से हैं नाराज
बाल विकास परियोजना खजुरिया का हैं मामला
स्वतंत्र प्रभात
पिपरा बाजार, कुशीनगर। कुशीनगर जनपद के विशुनपुरा विकास खंड के खजुरिया गांव मे बाल विकास परियोजना अंतर्गत गर्भवती महिलाओं व छोटे छोटे बच्चों को मिलने वाले खाद समाग्री वितरण में धांधली का मामला प्रकाश में आया हैं। लाभार्थी दर्जनों महिलाओं ने गांव में प्रदर्शन कर प्रशासन से आगनबाड़ी कार्यकत्रियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया।
प्रर्दशन कर रही गीता,संध्या,आषा,उषा मालती, रम्भा,राबड़ी,सरस्वती,उषा,शीला,सावित्री,गायत्री,सिम्फोला,सोनिया आदि महिलाओं ने कहा की छह माह, 3-6 वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलना चाहिए। योजना में आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया है। पहले गेहूं की पंजीरी पुष्टाहार के रूप में मिलती थी। लेकिन जनवरी 2021 से पुष्टाहार के रूप में दूध, देशी घी, रिफाइंड, चना की दाल के पैकिट दिए जा रहे हैं। कभी कभी सरसों तेल, चना दाल, गेहूं, वितरण के लिए आंगनबाड़ी सहायता समूह को मिलता रहता है। महिलाओं ने कहा इसका लाभ लाभार्थियों को नहीं मिल रहा है।खाद समाग्री वितरण केवल कागजों में किया जा रहा है। महिलाओं ने खाद्य सामग्री वितरण करने वाली समूह सखी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर गड्बड़ी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।चेतावनी दी शीघ्र खजुरिया में बाल पोषाहार का वितरण नहीं कराया गया तो सीडीपीओ कार्यालय का घेराव करेंगी,जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
Comment List