पीलीभीत पुरनपुर में जादातर होलसेलर मेडिकल वाले कर रहे फुटकर विक्री जनचर्चा है कि इन्हे ड्रग इंस्पेक्टर का संरक्षण प्राप्त है

पीलीभीत पुरनपुर में जादातर होलसेलर मेडिकल वाले कर रहे फुटकर विक्री जनचर्चा है कि इन्हे ड्रग इंस्पेक्टर का संरक्षण प्राप्त है

स्वतंत्र प्रभात 
जिला- पीलीभीत में तमाम मेडिकल दवाओं के होलसेलर थोक में दवाओं की विक्री ना कर के रिटेल फुटकर में विक्री कर रहे हैं। इनके पास मेडिकल स्टोर का लाइसेंस तो थोक का है लेकिन फुटकर में दवाओं की विक्री कर रहे हैं बहुत से मेडिकल स्टोर वाले तो वाकायदा प्रैक्टिस भी कर रहे हैं जिससे जान माल के नुकसान का भय बना रहता है। पीलीभीत की तहसील पूरनपुर,वीसलपुर,अमरिया,के अलावा बरखेङा, न्यूरिया,मझोला,क्षेत्र में होलसेलर मेडिकल स्टोर वालों की भरमार है लेकिन यह सभी लोग फुटकर में विक्री कर जनता की सेहत से खिलवाङ कर रहे हैं। पीलीभीत की जनता में जनचर्चा है
 
कि ऐसे मेडिकल स्टोर वालों को ड्रग इंस्पेक्टर का संरक्षण प्राप्त है जिसकी बजह से यह वे-धङक थोक लाइसेंस पर दवाओं की काउंटर से रिटेल फुटकर विक्री कर रहे हैं। बही तहसील पूरनपुर में नशीली दवाओं की विक्री कुछ मेडिकल स्टोर वाले कर युवाओं में नशे की लत लगा रहे हैं जिससे नौजवान युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो रही है यह भी जनचर्चा है कि ड्रग इंस्पेक्टर को सब कुछ पता है लेकिन वो कार्यवाही नही कर रही हैं।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel