पाक-अफगान सुरक्षा जांच चौकी पर हुए आतंकवादी हमले पर 2 पुलिसकर्मियों की मौत

स्वतंत्र प्रभात।
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकवादियों ने पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर कबायली जिले में पाकिस्तान-अफगानिस्तान राजमार्ग पर एक सुरक्षा जांच चौकी पर हमला किया, जिसमें दो पुलिसकर्मी मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। खैबर जिले के पुलिस अधिकारी मोहम्मद इमरान के अनुसार, टीटीपी आतंकवादियों ने तख्ता बेग जांच चौकी को भारी हथियारों और हथगोलों से निशाना बनाया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आत्मघाती हमलावर जांच चौकी के अंदर मारा गया। यह हमलावर पुलिस कर्मियों पर गोलियां चलाते हुए चौकी के अंदर घुस गया था। इमरान के मुताबिक, दोनों तरफ से लगभग आधे घंटे तक गोलीबारी जारी रही। उन्होंने बताया कि हमले में दो पुलिस अधिकारी यूनुस अफरीदी और मंजूर अफरीदी की मौत हो गई, जबकि एक कांस्टेबल की गंभीर रूप से घायल हो गया। इमरान के अनुसार, टीटीपी के प्रवक्ता मोहम्मद खुरासनी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
2.jpg)
Online Channel

शिक्षा

Comment List