ग्राम प्रधान रोजगार सेवक व पंचायत सचिव की तिगड़ी ने फर्जी मास्टर रोल बनाकर किया लाखों का गोलमाल
On
.jpg)
स्वतंत्र प्रभात-
लखीमपुर खीरी- विकासखंड फूलबेहड़ की चर्चित ग्राम पंचायत नरहर घोटाले भ्रष्टाचार एवं फर्जीवाड़े के लिए इन दिनों अखबारी सुर्खियां बनी है ग्राम पंचायत नरहर में ग्राम प्रधानपति एवं पंचायत सचिव द्वारा जमकर की गई विकास को आई सरकारी धनराशि की लूट से ग्राम पंचायत अपनी बदहाली की दास्तां स्वयं बयां कर रही है ग्राम प्रधान की दबंगई एवं दलित उत्पीड़न का फर्जी मुकदमा पंजीकृत कराकर जेल भिजवाने की धमकी के भय से कोई भी सामने आकर बयान देना नहीं चाहता है।
ग्राम पंचायत नरहर व मजरा सिसैयापुरवा व रमपुरवा निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने दबी जुबान में नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि ग्राम पंचायत में 400 शौचालयों के निर्माण के सापेक्ष मात्र 100 से 150 शौचालय ही बनवाए गए शेष शौचालय कहां चले गए इसका जवाब किसी के पास भी नहीं मिल पा रहा हैं इतना ही नहीं कई शौचालयों का पैसा तो निकाला पर आज तक एक भी शौचालय चहेतो ने नहीं बनवाए पैसे का बंदरबांट हो गया इसी तरह मनरेगा योजना के अंतर्गत दर्जनों लोगों के फर्जी नाम भरकर पैसा निकालकर बाट लिया गया है।
सूत्रों द्वारा उपलब्ध कराए गए बतौर साक्ष्य नामों पर गौर करें तो चंदन पुत्र श्रीकृष्ण रामू पुत्र श्रीकृष्ण महेश पुत्र परिक्रमा प्रदीप पुत्र ब्रजकिशोर सुशीला पत्नी संजय रामनरेश पुत्र साहेब लाल विशुनपाल पुत्र जगन्नाथ चंदन पाल पुत्र जगन्नाथ सुमन पुत्र अशर्फीलाल तेजपाल पुत्र बांकेलाल महेश पुत्र सुरेश विद्यावती पत्नी विशुनपाल शहीद पुत्र जफर अली जेवाल पुत्र मिश्रीलाल टेनी पुत्र हीरालाल संदीप पुत्र वीरपाल आदि यह वो नाम है।
जो कभी काम करने गए ही नहीं और इन लोगों के नाम लाखों रुपए की धनराशि निकालकर बंदरबांट कर ली गई यदि उपायुक्त मनरेगा विपिन चौधरी साहब कराएं मामले की जांच तो लाखों रुपए के फर्जीवाड़ा करके सरकारी धन गबन के मामले का होगा पर्दाफाश और ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव पर जांच की आंच आना होगा तो तय पीएम आवास की जांच में अपात्रों को आवास दिए जाने का मामला हुआ उजागर स्वतंत्र प्रभात समाचार पत्र द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित की गई खबरों का संज्ञान लेते हुए परियोजना निदेशक ने नरहर जाकर पीएम आवासों के आवंटन की जमीनी हकीकत जानी जिसमें कई लोगों के अपात्र की श्रेणी में होने के बावजूद आवास दिया गया उपरोक्त लोगों के आवासों की अगली किस्त रोक दी गई है वही ग्रामीणों द्वारा इसके लिए पीडी साहब को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
05 Apr 2025 20:24:01
प्रयागराज। नई दिल्ली: वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर विपक्षी दलों का विरोध जारी है. आम आदमी पार्टी के ओखला से...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List