दबंगों के हौसले बुलंद नहीं रहा योगी का खौफ

दबंग भूमाफिया सर्वजनिक रास्ते पर व तालाब पर कर रहे अवैध रूप से कब्जा

दबंगों के हौसले बुलंद नहीं रहा योगी का खौफ

 

 सिरौलीगौसपुर /बाराबंकी 

 
 कुछ दबंग भू माफियाओ द्वारा तालाब व सार्वजनिक रास्ते पर अवैध रूप से कब्जा किए जाने के सम्बन्ध में ग्रामीणों ने उपजिलाकारी से गुहार लगाई है । 

बता दें मामला ग्राम पंचाय दरिगापुर के राजस्व ग्राम टिकुरी का है जहां के ग्रामीण राधेश्याम रावत पूर्व उप प्रमुख की अगुवाई में संतोष कुमार घनश्याम सत्यनाम गेंद लाल आदि ने उप जिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर को एक प्रार्थना पत्र देकर गांव के ही नौमी लाल यादव पुत्र रामखेलावन द्वारा तालाब गाटा संख्या 259क दयाराम यादव पुत्र रामखेलावन द्वारा सार्वजनिक चक मार्ग पर मकान बनाकर व मिट्टी पाटकर रास्ता अवरुद्ध किए जाने एवं रामकुमार यादव पुत्र रामखेलावन द्वारा सार्वजनिक नाली पर अपना मकान बना लिए जाने की शिकायत की गई है 

02.05. 2023 को उप जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जा हटवाने का प्रयास किया गया तो घर के सभी पुरुष मौके पर नहीं मिले और घर की औरतों को आगे कर अनावश्यक फसाने एवं अपने आप को आग लगा लेने मकान फूंक देने की धमकियां दी गई जिस कारण राजस्व की टीम 4 दिन में कब्जा हटा लेने की बात कहकर वापस लौट आई पर कोई कब्जा नहीं हटाया गया इसलिए ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को पुनः एक शिकायती पत्र देकर पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के साथ अवैध कब्जा हटाए जाने की मांग किया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात
जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग- पाकिस्तान में हिंसा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP)...

Online Channel