कोटेदार का झोला हुआ गायब थाने पर तहरीर

कोटेदार का झोला हुआ गायब थाने पर तहरीर

स्वतंत्र प्रभात 
 
 सुरियावां बाजार स्थित यूनियन बैंक मे घरेलू कार्य से आए दुर्गागंज थानाक्षेत्र के एक कोटेदार का झोला खो गया है। कोटेदार के मुताबिक झोले में कोटे से संबंधित स्टाक रजिस्टर , पासबुक , चेकबुक और जरुरत कागजात रखा हुआ था और वो झोला रास्ते में कही गिर पड़ा है . काफी खोजबीन के बाद जब झोला नहीं मिला तो कोटेदार ने स्थानीय थाने पर तहरीर देकर झोले में मौजूद कोटा संबंधित कागजात के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है , तहरीर मिलने के बाद सुरियावां पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है 
 
 
दुर्गागंज थानाक्षेत्र के धनउपुर गांव निवासी कोटेदार महादेव ने सुरियावां थाने पर दिए तहरीर में कहा है कि वह घरेलू कार्य से सुरियावां स्थित यूनियन बैंक मे गए हुए थे और साथ में एक झोला भी लिए हुए थे । तहरीर के मुताबिक झोले में कोटा संबंधित कागजात मौजूद था और वही झोला रास्ते में कहीं गिर पड़ा . काफी खोजबीन के बाद जब झोला नहीं मिल सका तो कोटेदार महादेव ने सुरियावां थाने पर तहरीर देकर झोले में मौजूद कोटा संबंधित कागजात के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है । पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात
जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग- पाकिस्तान में हिंसा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP)...

Online Channel