आम आदमी पार्टी ने कार्यकर्ताओं के साथ की समीक्षा बैठक

आम आदमी पार्टी ने कार्यकर्ताओं के साथ की समीक्षा बैठक

बाराबंकी। आम आदमी पार्टी ने प्रांत अध्यक्ष सूरज रावत की उपस्थिति में।कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान उत्तर प्रदेश में बढ़ रहा आम आदमी पार्टी दायरा व वर्चस्व वो लेकर कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
 
जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने कार्यकर्ताओं को अलग-अलग ब्लॉक का प्रभारी नियुक्त करते हुए प्रत्येक नगर पंचायत व ग्राम पंचायत में एक हज़ार कार्यकर्ता संवाद के माध्यम से बूथ तक संगठन बनाने की बात कही साथ ही ज़िले में लोगों की जो भी समस्या है उन मुद्दों पर पार्टी पूरी तरीक़े से सक्रिय होकर उनके हक, अधिकार की लड़ाई सड़क पर लड़ने की बात कही जिलाध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी द्वारा आये दिन आम आदमी पार्टी को ED,CBI से डराने का प्रयास किया जाता है।
 
आम आदमी पार्टी का एक एक सिपाही कट्टर ईमानदार है नरेंद्र मोदी के डराने से डरने वाला नही हम लोग आम आदमी पार्टी का मज़बूत संगठन खड़ा करने का कार्य कर रहें है। इस मौक़े पर ज़िला महासचिव जुगराज सिंह, अजीत श्रीवास्तव, मुन्ना रावत, अभिषेक यादव, आलोक रंजन मौर्या, असुतोष मिश्र, प्रणीत मौर्या, अबू फ़ज़ल सहित कई दर्जन कार्यकर्ता उपस्थित रहे

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात
जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग- पाकिस्तान में हिंसा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP)...

Online Channel