जिसका कोई नहीं उसका तो ऊपर वाला है यारों

उनवल क्षेत्र नील कंठ महाराज में मुख्य पुजारी निधन,श्रद्धा सुमन अर्पित कर हुई विदाई

जिसका कोई नहीं उसका तो ऊपर वाला है यारों

ब्युरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

गोरखपुर। खजनी तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उनवल नीलकंठ महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी महंत शिवचरण दास का स्वर्गवास कल रात्रि 10बजे हो गया। और दूर दरार से आए संत महात्मा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी भावभीनी विदाई के जैसे।

शिवनाथ जी महराज भरोहिया बहुरीपार महंत लालचंद महाराज, खड़ाऊ बाबा खोठा, राम लखन महाराज, डुमाडार। इंदिरा सन जी महाराज, राम लखन दास, अड भंगी बाबा, चंदेयी दास, चेतन दास, बीरबल दास, राम टहल दास, कमला दास, छोटकन दास गोस्वामी, सुरेश दास, सूर्य नाथ महामंडलेश्वर, जोखु दास झारखंडी महादेव, जितेन्द्र गोसाइ आज संत लोग उपस्थित होकर नगर पंचायत वासियों और क्षेत्रवासीयो ने महंत गुरु चरण दास को अयोध्या धाम सरयू तट पर उनके शब को मां सरजू में गंगा लाभ प्रकृया में सहयोग कर रहे।

इसमें मुख्य योगदान नगर चेयरमैन महेश कुमार दुबे एडवोकेट  पूर्व चेयरमैन उमाशंकर निषाद, जनार्दन त्रिपाठी, डॉ राकेश त्रिपाठी, गौरी शंकर वर्मा, श्री प्रकाश गुप्ता सभासद, मनीष त्रिपाठी, दिनेश साहनी, अमित मिश्रा, अवधेश मिश्रा, पूर्व सभासद लालबाबू साहनी,महेंद्र निगम नागा यादव, रवि शुक्ला, अवधेश मिश्रा, जगदीश चंद्र वर्मा, सचिंद्र नाथ मिश्रा उमेश कुमार दुबे दयालु यादव आदि लोग उपस्थित होकर नीलकंठ महा देव महंत गुरु चरण दास का अंतिम दर्शन कर अंतिमविदाई  महिला व पुरुष शंख झाल के साथ सीताराम सीताराम का भजन कीर्तन करते हुए अयोध्या धाम के लिए यात्रा किया राम नाम सत्य है  संत महात्माओं ने भजन कीर्तन करते हुए अयोध्या धाम सरयू तट के लिए प्रस्थान

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात
जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग- पाकिस्तान में हिंसा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP)...

Online Channel