नारी सुरक्षा दल द्वारा महिलाओं, युवतियों व छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के प्रति जागरूक

नारी सुरक्षा दल द्वारा महिलाओं, युवतियों व छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के प्रति जागरूक

सुधीर शर्मा 

हैदरगढ़ (बाराबंकी)। 


कोतवाली स्तर पर गठित नारी सुरक्षा दल द्वारा महिलाओं, युवतियों व छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार को कोतवाली पुलिस द्वारा गठित नारी सुरक्षा दल द्वारा स्थानीय क्षेत्र के भिखरा ग्राम पंचायत के भैरमपुर गाँव स्थित पंचायत भवन में मिशन शक्ति अभियान के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही महिलाओं व बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए जागरूक किया गया।

नारी सुरक्षा दल द्वारा महिलाओं, युवतियों व छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के प्रति

 
              महिला सुरक्षा दल टीम में शामिल नारी सुरक्षा दल एस आई योगेंद्र प्रताप सिंह, हेड कास्टेबल प्रदीप मिश्रा, कास्टेबल राहुल यादव, महिला कास्टेबल राधा विन्द व कास्टेबल शुभम अवस्थी ने महिलाओं एवं बालिकाओं को पुलिस द्वारा चलाए महिला सशक्तीकरण अभियान की विस्तृत जानकारी दी।महिलाओं को इसका सदैव अहसास होना चाहिए। कहीं आते-जाते यदि रास्ते में अथवा कार्य स्थल या फिर घर के आसपास कहीं कोई मनचला आपको परेशान करे, तो घबराएं कदापि नहीं।

 ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दें। इस दौरान वूमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्पलाइन नंबर-181, चिकित्सीय सहायता हेतु-108 पुलिस कंट्रोल नंबर-112, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 आदि के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि शिकायत करने वालों का नाम-पता गोपनीय रखा जाएगा। इस दौरान बालिकाओं व ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं एवं बच्चियों को मिशन शक्ति अभियान व सुरक्षा व आत्मनिर्भरता के लिए बनाए गए कानून के बारे में जानकारी दी गई। 

साथ ही उन्हें सुरक्षा व आत्मनिर्भरता के लिए बनाए गए नियम-कानून के प्रति जागरूक किया गया। इस मौंके पर ग्राम प्रधान नीरज सिंह ने भी कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण व मिशन शक्ति के बारे में जागरूकता को लेकर अपने विचार रखे। राम कुमार सिंह, पंकज सिंह, अमू सिंह, पप्पू बीडीसी सहित गाँव की महिलाएं व युवतियां मौजूद रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel