वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर आरपीएफ ने जनप्रतिनिधियों के साथ किया बैठक

वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर आरपीएफ ने जनप्रतिनिधियों के साथ किया बैठक

वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर आरपीएफ ने जनप्रतिनिधियों के साथ किया बैठक

रेलवे ट्रैक के आस-पास मवेशियों को नही भेजने व लोगों को जागरूक करने पर बनी सहमति

बरही/हज़ारीबाग/झारखण्ड - धनंजय कुमार 

आरपीएफ पोस्ट हजारीबाग जोन अंतर्गत बरही प्रखण्ड के बेन्दगी पंचायत भवन परिसर में शनिवार को रेलवे ट्रैक के आस-पास बसे गांव के मुखिया और वार्ड पार्षद के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता बेन्दगी पंचायत के मुखिया सिकंदर राणा ने किया।

मौके पर मुख्य रूप से आरपीएफ सब इंस्पेक्टर रंजय कुमार, एएसआई बिनोद कुमार शामिल हुए। बैठक में अगामी 27 जून से बरकाकाना रांची बरकाकाना नए रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन के दौरान होने वाले समस्याओं से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया।

बताया गया कि वंदे भारत ट्रेन परिचालन के दौरान रेलवे ट्रैक आस-पास बसे गांव के मवेशी अचानक ट्रैक पर आ जाते हैं, इससे मवेशियों की मौत हो जाती है और रेल की इंजन घंटों बाधित हो जाती है। रेलवे ट्रैक पर छोटे-छोटे बच्चे अज्ञानता के कारण रेलवे ट्रैक पर पत्थर रख देते हैं। इससे परिचालन में कई तरह की समस्या उत्पन्न हो रही है।

इन्हीं सब समस्या को देखते हुए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। इसके साथ ही अपने अपने क्षेत्र में जन जागरण अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने की बात कही गई। जन जागरण अभियान में आरपीएफ के अधिकारी भी शामिल होंगे ताकि क्षेत्र के लोगों को रेलवे नियमों से संबंधित जानकारी दिया जा सके।

मुखिया सिकंदर राणा ने आरपीएफ के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि लोगों के बीच इससे सम्बंधित जागरूकता फैलाई जाएगी तांकि रेलवे को किसी प्रकार की परेशानी न हों। इसके अलावा उन्होंने आरपीएफ के पदाधिकारियों को बताया कि बरही पूरे भारत के मानचित्र में एक ऐसा चौक है जहां से हरेक राज्य या बड़े महानगरों को जोड़ा जाता है।

उन्होंने आग्रह किया कि वंदे भारत का ठहराव बरही रेलवे स्टेशन पर भी किया जाना चाहिए। इससे सम्बंधित बहुत जल्द वह रेलवे मंत्रालय, डीआरएम को भी पत्राचार करेंगे। मौके पर आईटीआई प्राचार्य रविन्द्र कुमार, रामचन्द्र यादव, सुनील यादव, मनोज कुमार साव, दिलीप रजक, मनोज कुमार, संतोष कुमार, सबिता देवी, फुलमतिया देवी, पूनम देवी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात
जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग- पाकिस्तान में हिंसा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP)...

Online Channel