लेखपाल सुप्रीम सिंह घूसखोरी में गिरफ्तार एंटी करप्शन ब्यूरो ने की कार्रवाई

स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज।
फूलपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पाली ग्राम पंचायत में एक दलित महिला का मकान निर्माण रोकना कार्यवाहक कानूनगो को भारी पड़ गया उसकी शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम में ₹6000 घूस लेने के आरोप में कार्यवाहक कानूनगो सुप्रीम सिंह को गिरफ्तार कर लिया
बताया जाता है कि यह लेखपाल बाबूगंज सर्किल का कार्यवाहक कानूनगो के रूप में भी कार्यभार देख रहा था और तहसील अधिकारियों का बहुत ही चहेता लेखपाल बताया जाता है ।मामला पाली गांव सभा का है जहां की एक दलित महिला अनुराधा अंबेडकर अपने आबादी के मकान में घर बना रही थी लेकिन जब वह छत डालने तक पहुंची तो कानूनगो ने उसके विरोधियों से सांठगांठ करके उसका काम रुकवा दिया और लेनदेन की बात करने लगे।
अंत में ₹6000 की मांग की।अनुराधा अंबेडकर ने परेशान होकर इसकी शिकायत शासन और एंटी करप्शन ब्यूरो से की। जिस पर टीम ने चिरौरा चौराहे पर इनको रुपया लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया ।और थरवई थाने में ले जाकर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराने की कार्रवाई की।
बताया जाता है कि उक्त लेखपाल पिछले कई वर्षों से फूलपुर तहसील में तैनात है जिला अधिकारी के यहां शिकायत होने पर इसका स्थानांतरण दूसरे क्षेत्र में कर दिया गया था इसके बावजूद उप जिलाधिकारी और तहसीलदार की कृपा से स्थानांतरित जगह पर वह नहीं गया और कानूनगो सर्किल बाबूगंज का अतिरिक्त प्रभार कानूनगो का अलग से दे दिया गया।
बताया जाता है कि यह लेखपाल बड़ी ही दबंगई से किसी के घर को रुकवा देना वारासत दर्ज करने आदि में अनाप-शनाप पैसा वसूली करने की शिकायते बराबर आती थी।इसके बावजूद तहसील के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते थे। इसकी गिरफ्तारी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। समाचार लिखे जाने तक मामले की लीपापोती करने का प्रयास किया जा रहा था।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List