सम्पूर्ण समाधान दिवस थाना खजनी मे 11आवेदन आये निस्तारण रहा शुन्य
तहसीलदार ने टीम बनाकर दो फरियाद पर भेजा लेकिन निस्तारित नही

रिपोर्टिंग/रामअशीष त्रिपाठी
खजनी गोरखपुर समाधान दिवस थाना खजनी की अध्यक्षता तहसीलदार खजनी दीपक गुप्ता ने किया तथा साथ में थाना इंस्पेक्टर खजनी सुबोध कुमार भी उपस्थित रहे। राजज़्व के मामले सामने आए ,वही मौके से दो टीम रवाना किया गया लेकिन कोई निस्तारण नही हो सका ,ऐसे में समाधान दिवस पर मामले आते है ,लेकिन निस्तारण का लक्ष्य लगातार कई समाधान दिवस पर शून्य आ रहा है ,
आज शनिवार को खजनी समाधान दिवस पर 11 प्रार्थना पत्र फरियादियों ने फरियाद के लिए दिया सभी प्रार्थना पत्र राजस्व से संबंधित थे, तहसीलदार खजनी ने बताया कि एक प्रार्थना पत्र मे चक मार्ग का विवाद था। उसपर टीम बनाकर चक मार्ग नापने हेतु भेजा गया है, शेष पर संबंधित लेखपाल व कानूनगो को निस्तारण के लिए आदेश किया गया है, इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक सभी हल्का लेखपाल उपनिरीक्षक वीपीओ उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
Online Channel

शिक्षा

Comment List