कांग्रेसियों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा,जमुआ गांव पीड़ित से की मुलाकात

स्वतंत्र प्रभात
मिल्कीपुर ,अयोध्या। इनायतनगर थाना क्षेत्र के हरौली सलोनी गांव स्थित यज्ञशाला के हवन कुंड में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का लटका हुआ शव मिलने की जानकारी के बाद घटना में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष एवं विधायक वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसियों का एक प्रतिनिधिमंडल मृतक के परिवारीजनों से मिलने जमुआ गांव पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार को ढांढस बांधते हुए न्याय दिलाए जाने का भरोसा दिलाया और कहा कि इस दु:खद घड़ी में कांग्रेस पार्टी और कार्यकर्ता आपके साथ है। मृतक के पिता ने रो-रो कर कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल से बताया कि मेरे बेटे रामु उर्फ शिवम की हत्या की गई है वही इकलौता कमाने वाला बेटा था जिसके सहारे पूरे परिवार की जीविका चल रही थी। घटना की रात मृतक के बड़े भाई को पुलिस थाने उठा ले गई और रात भर थाने में मृतक के बड़े भाई को पीटा गया और इधर गांव में छोटे भाई शिवम को रात में फांसी पर लटका दिया जाता है। पीड़ित परिवारीजनो ने बताया कि जहां एक और पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपी को सुरक्षा प्रदान की गई है वहीं दूसरी ओर पीड़ित के परिवार को कोई सुरक्षा प्रदान नहीं की गई है और न ही अभी तक शासन प्रशासन का कोई भी उच्चाधिकारी अथवा सत्तापक्ष के कोई बड़े नेता दरवाजे पर दिखाई तक ही दिए हैं। प्रांतीय अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने परिवार को आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी परिवार के साथ हमेशा खड़ी है अगर न्याय नहीं मिलता तो सड़क से लेकर विधानसभा तक पीड़ित परिवार के न्याय के लिए कांग्रेस पार्टी संघर्ष करेगी। उन्होंने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान भी लगाया। कांग्रेसियों के प्रतिनिधिमंडल में अखिलेश यादव जिलाध्यक्ष, वेद सिंह कमल शहर अध्यक्ष, राजेंद्र प्रताप सिंह सदस्य उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, रामदास वर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष, बृजेश कुमार पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी, शिवपूजन पांडे कार्यवाहक जिलाध्यक्ष, संजय तिवारी जिलाध्यक्ष युवक कांग्रेस, शैलेंद्र पान्डेय प्रदेश कोऑर्डिनेटर सोशल मीडिया, दिनेश शुक्ला प्रदेश महासचिव किसान कांग्रेस, विकास सिंह विक्की सभासद, संतोष कुमार सभासद, अमरीश पान्डेय, तेजबली पान्डेय, बृहस्पति मनी पान्डेय सहित अन्य्य्य कई लोग मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
3.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय
2.jpg)
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List