विधायक मनीष जायसवाल द्वारा अयोजित नमो कैरम टूर्नामेंट-2023 का हुआ सफल समापन

विधायक मनीष जायसवाल द्वारा अयोजित नमो कैरम टूर्नामेंट-2023 का हुआ सफल समापन

विधायक मनीष जायसवाल द्वारा अयोजित नमो कैरम टूर्नामेंट-2023 का हुआ सफल समापन

टूर्नामेंट का खिताब पुरुष वर्ग में राजेश भेंगरा और महिला वर्ग में अंजली पांडेय ने किया अपने नाम

विजेता, उपविजेता सहित सर्वश्रेष्ठ एवं विशिष्ट खिलाड़ी हुए सम्मानित, रेफरी के साथ हजारीबाग कैरम एसोसिएशन के प्रति विधायक ने जताया आभार
नमो ब्रांड क्षेत्र के खिलाड़ियों के प्रतिभा को निखारने में होगा मददगार, फुटबॉल और कैरम के बाद अन्य खेलों में भी प्रतियोगित का अयोजन कर बनाएंगे प्रतिस्पर्धा का बेहतर माहौल : मनीष जायसवाल

स्वतंत्र प्रभात : हजारीबाग  : कृष्णा कुमार 

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के विशेश्वर दयाल जायसवाल पथ स्थित विधायक सेवा कार्यालय परिसर में विधायक मनीष जायसवाल द्वारा आयोजित नमो कैरम टूर्नामेंट- 2023 का सफल समापन रविवार को हुआ। इस तीन दिवसीय कैरम टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर दिखा वहीं कैरम टूर्नामेंट का रोमांस देखने दर्शकों का सैलाब भी उमड़ा। इस टूर्नामेंट में 50 पुरुष खिलाड़ियों के साथ महिला खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया। 04 अगस्त को शुरू हुए इस टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में कुल 49 मैच और महिला वर्ग में 11 मैच हुए। बेहद रोमांचक नमो कैरम टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में राजेश भेंगरा और महिला वर्ग में अंजली पांडेय ने अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों को लगातार पकड़ते हुए टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। रविवार को टूर्नामेंट आयोजन स्थल विधायक सेवा केंद्र परिसर में समापन समारोह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सर्वश्रेष्ठ प्लेयर का खिताब महज 11 साल के बाल खिलाड़ी अर्नव को और विशिष्ट प्लेयर का खिताब 67 वर्ष की आयु वाले वृद्ध खिलाड़ी श्यामसुंदर शर्मा को दिया गया। इसके अलावे विधायक मनीष जायसवाल ने महिला वर्ग की विजेता अंजली पांडेय और उपविजेता शिवानी कुमारी तथा पुरुष वर्ग के विजेता राजेश भेंगरा, उपविजेता विजय राम एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले उत्कर्ष, चतुर्थ स्थान पर रहने वाले इंद्रजीत को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। महिला वर्ग के विजेता को 21 सौ रुपए और  आकर्षक नमो ट्रॉफी, उपवेजता को 15 सौ रुपए और आकर्षक नमो ट्रॉफी एवं पुरुष वर्ग के विजेता को 51 सौ रुपए और आकर्षक नमो ट्रॉफी, उपविजेता को 31 सौ रुपए और आकर्षक नमो ट्रॉफी एवं तृतीय तथा चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले पुरुष खिलाड़ियों को 21-21 सौ रुपए और आकर्षक नमो ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले अंपायर सत्यम कुमार सिंह और ऋतिक राणा को भी सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन हजारीबाग कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष जयप्रकाश जैन ने और धन्यवाद ज्ञापन विधायक प्रतिनिधि बंटी तिवारी ने किया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल शामिल हुए और खिलाड़ियों को संबोधित किया। विधायक मनीष जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि हजारीबाग में संभवत यह पहला ऑर्गेनाइज कैरम टूर्नामेंट का सफल संचालन हुआ जिसमें हजारीबाग कैरम एसोसिएशन का सहयोग सराहनीय रहा। उन्होंने कहा कि नमो की प्रेरणा हमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से मिली। साल 2016 में पहली बार नमो के नाम पर नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन शुरू हुआ जो अब एक उत्सव का रूप धारण कर रहा है। फिलहाल नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के माध्यम से करीब 500 खिलाड़ियों का महाकुंभ लगता है। विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के तर्ज पर पहली बार नमो कैरम टूर्नामेंट का आयोजन हुआ और हमने ठाना है की नमो को हम और आगे तक ले जाते हुए खेल के विभिन्न विधाओं में प्रतिस्पर्धा का माहौल बना कर प्रतियोगिता का आयोजन कराएंगे ताकि क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ी को एक बेहतर मंच मिल सकेगा और उनकी प्रतिभा निखर कर सामने आएगी। विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि खेल न सिर्फ मनोरंजन का बल्कि सर्वांगीण विकास के साथ नेतृत्व करने की क्षमता और संघर्ष करने की प्रेरणा प्रदान करती है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस किसी में भी स्पोर्ट्समैन स्पिरिट रहती है वह जल्दी मुख्यधारा से भटकता नहीं है और सामाजिक और व्यक्तिगत जीवन में बेहतर करने की ओर अग्रसर होता है। हजारीबाग कैरम एसोसिएशन के संरक्षक भैया मुरारी सिन्हा ने विधायक मनीष जायसवाल की खेल- खिलाड़ियों के प्रति इस सोच को सलाम किया और उन्हें हजारीबाग के फुटबॉल के रोमांच को जीवंतता प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया। भैया मुरारी प्रसाद ने विधायक मनीष जायसवाल से आग्रह किया कि जिस प्रकार हजारीबाग में फुटबॉल का रोमांच युवाओं के सर चढ़कर बोल रही है उसी प्रकार खेल के विभिन्न विधाओं में भी खिलाड़ियों को जोड़ने के लिए ऐसे ही प्रतियोगिताओं का आयोजन कराते रहें। हजारीबाग कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष जयप्रकाश जैन उर्फ़ जे.पी. जैन ने विधायक मनीष जायसवाल को साधुवाद देते हुए कहा कि आपने  कैरम टूर्नामेंट का आगाज़ किया है हमें विश्वास है की भविष्य में यह टूर्नामेंट बेहद लोकप्रिय होगा और यहां से राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय कैरम खिलाड़ी निखर कर बाहर आएंगे। मौके पर विशेषरूप से हजारीबाग कैरम एसोसिएशन के संरक्षक भैया मुरारी कुमार सिन्हा, अध्यक्ष जयप्रकाश जैन, सचिव रविंद्र कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रह्लाद सिंह, उपाध्यक्ष मो. मुज्जफर हुसैन, डॉ.भैया असीम कुमार, बहादुर राम, समाजसेवी मुनींद्र शर्मा, नारायण गुप्ता, मुखिया नारायण साव, विधायक खेलकूद प्रतिनिधि बंटी तिवारी, समाजसेवी जयप्रकाश, कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, विधायक प्रतिनिधि इन्द्रनारायण कुशवाहा, भाजयुमो नेता विकास सिन्हा, राजकरण पांडेय, निशिकांत सिंह, आशीष गुप्ता, मुकेश सोनी, शैलेश चंद्रवंशी, मिथलेश यादव, सागर कुमार, अनिल मिश्रा, सुमन राय, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, कार्यालय प्रभारी विशेषांक वर्मा, कार्यालय सह प्रभारी जितेंद्र केशरी, कंप्यूटर ऑपरेटर राजेश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

केंद्रीय मंत्री के कब्जे से खाली करायी जाएगी 15 एकड़ जमीन, जेसीबी लेकर पहुंचे अधिकारी। केंद्रीय मंत्री के कब्जे से खाली करायी जाएगी 15 एकड़ जमीन, जेसीबी लेकर पहुंचे अधिकारी।
कर्नाटक में राजस्व विभाग ने हाईकोर्ट के आदेश पर केंद्रीय मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी और अन्य के खिलाफ अतिक्रमण हटाने की...

अंतर्राष्ट्रीय

चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
चंद्रयान-5 मिशन-  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष, एस. सोमनाथ ने घोषणा की है कि भारत सरकार ने चंद्रयान-5...

Online Channel