बारिश के चलते मार्गों व गलियों में भरा पानी ग्रामीणों व नगर वासियों आने जाने में हो रही परेशानी
On
.jpg)
स्वतंत्र प्रभात
मिल्कीपुर अयोध्या।
मिल्कीपर में बीते दो-तीन दिन से रूक-रूक कर हो रही रिमझिम बारिश ने क्षेत्रवासियों की दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। सड़कों पर जगह-जगह कीचड़ फैलने से लोगों को आने-जाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बारिश से नालियां ओवर फ्लो हो गईं और गंदा पानी सड़क पर बहने से जगह-जगह कीचड़ जमा हो गया। ऐसे में लोगों को आने-जाने में समस्या का सामना करना पड़़ रहा है।
क्षेत्र वासी ओम प्रकाश, बबलू, रामजीत, दिनेश कुमार, राम सजीवन, दयाराम, राम जी गुप्ता, दयानंद, राज कुमार विश्वकर्मा, राजेश कुमार सीताराम, विनय कुमार, देवराज सिंह, राजू, भुलाई राम, राजा राम, राम खेलावन सहित ग्राम वासियों का आरोप है कि गली-मोहल्लों में नालियों की तली झाड़ सफाई नहीं होने के कारण बारिश से नालियों का कीचड़ पानी के साथ सड़क पर आ जाता है। लोगों का कहना है कि सरकार ने भले ही ग्राम पंचायतों में साफ सफाई के लिए सफाई कर्मियों की तैनाती करा दी है। लेकिन धरातल पर कुछ दिखाई नहीं पड़ रहा है।
हल्की सी भी बरसात होते ही सड़कों व गांव की गली मोहल्लों में कीचड़ युक्त पानी का भरा जाता है बुजुर्गों एवं बच्चों को आने जाने में अच्छी खासी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कुमारगंज से गोकुल संपर्क मार्ग पर सिधौना व पूरव गांव में नालियों के चोक हो जाने के चलते कीचड़ एक पानी सड़कों पर भरा है। इस मार्ग से हजारों लोग प्रतिदिन आते जाते रहते हैं।नगर पंचायत कुमारगंज में जल निकासी न होने के चलते कस्बा वासियों को अच्छी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस वक्त अयोध्या रायबरेली फोरलेन का ओवर ब्रिज निर्माण कार्य चलने के कारण सड़क के दोनों ओर कीचड़ युक्त पानी का जगह-जगह भराव हुआ है। विद्यालय आने जाने वाले विद्यार्थियों को भी अच्छी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष विकास सिंह छोटू ने बताया कि ओवर ब्रिज निर्माण का कार्य पूर्ण होने के बाद नालियों को दुरुस्त कराया जाएगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

17 Mar 2025 13:33:06
बस्ती। जिले में शहर में होली की तैयारियों के बीच, 'साथी हाथ बढ़ाना' ट्रस्ट ने एक नेक काम करके समाजसेवा...
अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
13 Mar 2025 12:10:34
केंद्र सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय ने गुजरात की एक अदालत से उद्योगपति गौतम अडानी को अमेरिकी प्रतिभूति और...
Online Channel

शिक्षा

Comment List